डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2022
आप daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं।
20 MAY 2022
1.Q. 19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A). विश्व विज्ञान दिवस
B). विश्व शिक्षा दिवस
C) विश्व महिला दिवस
D.) विश्व एथनिक दिवस
उत्तर: D विश्व एथनिक दिवस
DETAILS :- विश्व एथनिक दिवस – 19 जून को विश्वभर में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है. विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. विश्व एथनिक दिवस के जरिए लोगों को हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाता है.
2.Q. आरबीआई ने लेनदेन के लिए ई-जनादेश की अतिरिक्त फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) सीमा को रुपये से बढ़ा दिया है। 5,000 से __।
A). रुपये 15,000
B). रुपये 20,000
C). रुपये 25,000
D). रुपये 30,000
उत्तर: A रुपये 15,000
DETAILS:- रुपये 15,000 – भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्ड पर ई-मैंडेट, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और आवर्ती लेनदेन के लिए यूपीआई के लिए अतिरिक्त फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी है।
3.Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने Green Open Access Rules लांच किये हैं ?
Ans: विद्युत मंत्रालय
4.Q. हाल ही में कौनसा देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है ?
Ans:- मंगोलिया
5 Q. हाल ही में किस बैंक ने ‘ZestMoney’ के साथ साझेदारी की है ?
Ans :- ICICI बैंक
6.Q. हाल ही में एक्सिम बैंक ने किस देश को 55 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान
Ans:- श्री लंका
7.Q. जापान ने जून 2022 में पहली बार मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लिया है। नाटो के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
A.) रॉबर्ट अबेला
B.) इयान फ्राई
C). गिल्बर्ट हौंगबो
D). जेन्स स्टोल्टेनबर्ग
उत्तर: D जेन्स स्टोल्टेनबर्ग
DETAILS:- जेन्स स्टोल्टेनबर्ग – जेन्स स्टोल्टेनबर्ग एक नॉर्वेजियन राजनेता हैं जो 2014 से नाटो के 13 वें महासचिव के रूप में सेवारत हैं।
8.Q. जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28-29 जून को _ में होगी।
A.) कोलकाता
B) श्रीनगर
C) अहमदाबाद
D) देहरादून
उत्तर: B श्रीनगर
DETAILS:- श्रीनगर – जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28 और 29 जून, 2022 को श्रीनगर में होगी। GST परिषद की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करती हैं।
9.Q.केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए किस योजना को मंजूरी दी है?
A.) अग्निपथ
B). अजय युवा
C). योद्धा
D). समय
Ans : अग्निपथ
10.Q.किस राज्य सरकार ने किसान योजनाओं के लिए ‘फ्रूट्स’ सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
A) बिहार
B)गुजरात
C)कर्नाटक
D) गोवा
Ans .कर्नाटक
QUESTION OF TODAY
Q. हाल ही में रूस और किस देश ने दोनों देशों के बीच पहले राजमार्ग पुल का अनावरण किया है ?
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 20 June 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही GK के संबंधित Questions और CURRENT AFFAIRS से संबंधित knowledge
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l




.jpeg)
