Friday, May 20, 2022

डेली करेंट अफडेली करेंट अफेयर्स 21 MAY 2022 (Daily Current Affairs 21 MAY 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 डेली करेंट अफडेली करेंट अफेयर्स 21 MAY 2022 (Daily Current Affairs 21 MAY 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB





दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll



*डेली करेंट अफेयर्स 2022


आप daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। 


21 MAY 2022:-


Q.1) वर्तमान में चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद किस राज्य में स्थित है?


[A] कर्नाटक

[B] तमिलनाडु

[C] तेलंगाना

[D] उत्तर प्रदेश

ANS :- D



Q.2)भारत की किस मुक्केबाज ने 2022 विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता है ?


A.)सरिता देवी 

B.)JENI आर एल

C.)निकहत जरीन

D.) एमसी मैरी कॉम


ANS C) निकहत जरीन



Q 3)निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के लिए पहला जनसंपर्क कार्यक्रम “लोक मिलनी” योजना शुरू की है?


A.)हरियाणा सरकार

B.)बिहार सरकार

C.)पंजाब सरकार

D.)केरल सरकार


ANS:- C


DETAILS ANS :- पंजाब सरकार - पंजाब सरकार ने हाल ही में राज्य के लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए पहला जनसंपर्क कार्यक्रम "लोक मिलनी" योजना शुरू किया है. यह संवादात्मक कार्यक्रम राज्य के लोगों को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एकल-खिड़की मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था





Q.4) इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है?


A.) दिल्ली कैबिनेट

B.)गुजरात कैबिनेट

C.)पंजाब कैबिनेट

D.)बिहार कैबिनेट


ANS :- C

DETAILS ANS :- 

पंजाब कैबिनेट - पंजाब कैबिनेट ने हाल ही में चावल प्रौद्योगिकी की सीधी बुवाई का उपयोग करके धान उगाने वाले किसानों के लिए किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है. जिसमे से डीएसआर तकनीक को बढ़ावा देने वाले किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कुल 450 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.




Q.5)महामहिम द क्वीन द्वारा हाल ही में किसे कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?


A.)अजय  Singh 

B.) रतन टाटा

C.) एलोन मस्क

D.) अजय पीरामल

ANS :- D

 Detais Ans


अजय पीरामल - पीरामल समूह के अध्यक्ष, अजय पीरामल को हाल ही में यूके-भारत व्यापार संबंधों के लिए सेवाओं के लिए यूके-इंडिया सीईओ फोरम के भारत सह-अध्यक्ष के रूप में महामहिम द क्वीन द्वारा कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.






Q 6)निम्न में से किसकी अध्यक्षता में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है?


A.)नरेंद्र मोदी


B.)राजनाथ सिंह


C.)हरदीप सिंह पूरी


D.)पीयूष गोयल



ANS:- D 


DETAILS ANS



पीयूष गोयल - श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है. इस बैठक में पीयूष गोयल ने ऐसे शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में क्षमता बनाने और ज्ञान बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया है.




Q.7)सुनील अरोड़ा को हाल ही में किस बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?


A.) शिक्षा बोर्ड

B.) जनजातीय बोर्ड

C.) महिला बोर्ड

D.) ग्राम उन्नति बोर्ड


ANS :- D 


DETAILS ANS

Ans. ग्राम उन्नति बोर्ड - पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को हाल ही में ग्राम उन्नति बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. वे 36 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ एक सेवानिवृत्त सिविल सेवक हैं.





Q 8)निम्न में से किस देश में स्थित विश्व का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है?


A.) मालदीव

B.) जापान

C.) स्पेन

D.) चेक गणराज्य


ANS :- D


 DETAILS ANS:- 


Ans. चेक गणराज्य - चेक गणराज्य में में स्थित विश्व का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. करीब दो साल से निर्माणाधीन इस पुल को आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया है, इसका नाम स्काई ब्रिज 721 रखा गया है.




Q.9)हाल ही में नविन श्रीवास्तव किस देश में भारत के राजदूत बने है?


A ) युक्रेन

B.) नेपाल

C.) पाकिस्तान

D.) इनमे से कोई नहीं



Ans – नेपाल




Q.10)विश्व मधुमक्खी दिवस निम्न में से किस दिन मनाई जाती है?


A .) 22 मई

B ) 21 मई 

C )20 मई 

D .)19 मई

ANS :- B 



PREVIOUS DAY QUESTIONS'S ANSWER :- 




Q.) हसन शेख महमूद को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

A.) इटली
B .) सोमालिया
C.) ब्रिटेन
D.) ऑस्ट्रेलिया


Ans – सोमालिया



TODAY'S QUESTION ❓:-



19 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?


A ) विश्व टीबी दिवस

B ) विश्व एड्स दिवस

C ) विश्व आईबीडी दिवस

D.) विश्व लिपोमा दिवस



Please comment the answer of today's question in the comment box so that your current affairs can be better day by day.



दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l



OUR YOU TUBE LINK HERE :- 









Monday, May 16, 2022

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 17 MAY 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 17 MAY 2022) : IMPORTANT QUESTIONS -





दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें

किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll



डेली करेंट अफेयर्स 2022 :-


आप daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। 


17 MAY 2022 :-




Q1.) 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?


A.)विश्व दूरसंचार दिवस

B.) विश्व विज्ञान दिवस

C.)विश्व जनजातीय दिवस

C.)विश्व शिक्षा दिवस


Q2.) हाल ही में किस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है?

a. श्रीलंका

b. पाकिस्ता

c. भारत

d. ऑस्ट्रेलिया

Ans:- C 

DETAILS :-भारत ने थॉमस कप के फाइनल मैच में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. 14 बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को भारत ने पराजित किया है. भारतीय टीम थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी है. बता दें यह टूर्नामेंट साल 1949 से खेला जा रहा है. भारत छठी टीम है, जिसने थॉमस कप टूर्नामेंट जीता है.


Q.3)हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है?

a.    एंड्रयू साइमंड्स
b.    टिम पेन
c.    रिकी पोंटिंग
d.    एडम गिलक्रिस्ट


Ans :-a. एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है. ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने साल 1998 से साल 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 ट्वेंटी-20 मैच खेले थे. एंड्रयू साइमंड्स एक दिवसीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते थे, जिसमें उन्होंने 39.75 की औसत से 5,088 रन बनाए और 133 विकेट भी लिए.


Q.4) निम्न में से किस राज्य के श्रीहरिकोटा में S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?

A.)अरुणाचल प्रदेश

B )केरल

C )गुजरात

D )आंध्र प्रदेश

Ans: D Ans. आंध्र प्रदेश 

- DETAILS :- आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में हाल ही में S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, HS200 उपग्रह प्रक्षेपण यान GSLV Mk III के S200 रॉकेट बूस्टर का मानव-रेटेड संस्करण है, जिसे LVM3 भी कहा जाता है.


Q .5) रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में श्रीलंका के कौन से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?


A )22वें

B.)24वें

C.)25वें

D.)26वें


ANS: (D)  26वें


DETAILS :-  - पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफ़ा के बाद हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. रानिल विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के प्रमुख हैं, यह पार्टी श्रीलंका में वर्तमान मुख्य विपक्षी दल है, रानिल विक्रमसिंघे पहले चार बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.


Q6.)माणिक साहा को हाल ही में किस देश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?


A.)केरल

B)गुजरात

C.)महाराष्ट्र

D)त्रिपुरा

Ans. D) त्रिपुरा -

DETAILS :-  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा को हाल ही में त्रिपुरा राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. सीएम बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.


Q 7)17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?.


A.)विश्व दूरसंचार दिवस

B.) विश्व विज्ञान दिवस

C.)विश्व जनजातीय दिवस

C.)विश्व शिक्षा दिवस


Ans .D


Q.8 हाल ही में कौन-सा राज्य पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला पहला राज्य बना है?


A.उत्तर प्रदेश 

B)बिहार 

C)मध्य प्रदेश

 D)छत्तीसगढ़

उत्तर – छत्तीसगढ़

DETAILS


हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है और ऐसा करके छत्तीसगढ़ राज्य पहला राज्य बन गया है




TODAY QUESTION
:-







हाल ही में UAE का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?
उत्तर –
 




दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l




Tuesday, May 3, 2022

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB


 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB





दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll





डेली करेंट अफेयर्स 2022


आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .


04 MAY 2022





1Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के लिए $47 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं?


【A】 रूस
【B】 भारत
【C】नेपाल
【D】 श्रीलंका


Ans: 【B】 भारत


2.Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?


【A】28 अप्रैल
【B】 30 अप्रैल
【C】 01 मई
【D】 02 मई


Ans: 【C】 01 मई


3.Q. हाल ही में पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?


【A】 स्वर्ण पदक
【B】 रजत पदक
【C】 कांस्य पदक
【D】 इनमे से कोई नही


Ans: 【C】 कांस्य पदक



4.Q. हाल ही में ‘विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2022’ कब मनाया गया हैं?

【A】 28 अप्रैल
【B】 29 अप्रैल
【C】 30 अप्रैल
【D】 01 मई

Ans: 【C】 30 अप्रैल
5.Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के लिए $47 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं?
【A】 रूस
【B】 भारत
【C】नेपाल
【D】 श्रीलंका

Ans: 【B】 भारत


6.Q. हाल ही में ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज (Indifi Technologies) ने किसे अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है?

【A】 रजनीश कुमार
【B】 रघुराम राजन
【C】 शशिकांत दास
【D】 उर्जित पटेल

Ans: 【A】 रजनीश कुमार

7.Q. हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं?

【A】 हरियाणा
【B】 राजस्थान
【C】महाराष्ट्र
【D】गुजरात

Ans: 【C】महाराष्ट्र

8.Q.हाल ही में किस देश ने अपनी बौद्धिक संपदा संरक्षण प्राथमिकता निगरानी सूची में भारत, रूस और चीन को सूचीबद्ध किया हैं?

【A】 जापान
【B】 अमेरिका
【C】 ब्रिटेन
【D】 कनाडा

Ans: 【B】 अमेरिका

9.Q. हाल ही में बिहार राज्य के कितने स्कूल को ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?

【A】 22
【B】 24
【C】 26
【D】 28

Ans: 【C】 26


10.Q. हाल ही में ब्राह्मोस मिसाइल के एंटी शिप संस्करण का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?

【A】 चंडीपुर
【B】 व्हीलर द्वीप
【C】 पोखरण
【D】 अंडमान निकोबार

Ans: 【D】 अंडमान निकोबार

Question for you......


Q. हाल ही में ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार किसे दिया गया हैं?

【A】 पीर पंजाल  
【B】 संगलदान
【C】 अटल टनल
【D】 नाथुवाडी


दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l

Link here:- 

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...