रकीबो को गले लगाओ
मुफ़लिसो की इमदाद करो
भूखा न हो आस पड़ोस में
इसका तुम ख्याल रखो
ईद दीवाली सब हमारे
कोई तो इस पागल दुनिया को समझाओ
मीठी मीठी ईद मुबारक
हमे भी मीठी खीर खिलाओ
हम को तुमको सबको ईद मुबारक ll
हम है भारत माँ के लाल
हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई
नहीं हमारी य़ह पहचान l
बात जब वतन की हो
तब एक दूजे का हाथ थाम
हम करोड़ों हो जाते हैं,
वैर नहीं हम,
है सबसे हमारा नाता
गैरों को भी गले लगाते है
भारतीय हमारा जात है
भारत हमारा शान
फिर सियासतदानों के बहकावे में
हम क्यों आ जाते हैं ll
मत बाँटो तिरंगे को
हरा और भगवा में
दोनों हमारी पूर्वजों की पहचान है
भिन्नता में भी एकता, हमारा अभिमान है l
आओ भारत माँ की बगिया मे
रंग बिरंगे फूल खिलाते है
इसकी आँगन में मुहब्बत की रंगोली बना इसे सजाते हैं ll
आओ त्योहारों के मौसम में
हम गले लगा ईद मुबारक कहते हैं
तुम गालों पर गुलाल लगा होली मुबारक कह लेना ll
करो राम की पूजा
या करो इबादत अल्लाह की
मज़हब हमे बैर नहीं सीखाता
न कहता बनो सौदागर नफरत की
है रमजान प्रेम मुहब्बत का महीना
है इस्लाम सादगी का आईना
कुरआन है नेक राह दिखाने वाला
भूले भटके को इंसान बनाने वाला ll
डरों खुदा की खौफ से
न करो इसका अपमान
देखों कैसा अज़ाब आया
अब तो बनो इंसान
अब तो बनो इंसान ll
न तेरा न मेरा सद्भाव का भाव हो सब में
यही है खुदा से विनती
मेरा सिर सदा झुकता रहे तेरी सजदे में ll
सजदे में जब भी गया लगी पेशानी पर मिट्टी
मै भी मिट्टी की तिलक लगा देता मादरे वतन की ईदी ll
हम कलाम बने, प्रेमचंद का ईदगाह बने
हरगिज न बने राजनीति की रोटियाँ
लड़खड़ायी है जब भी राजनीति की नीतियाँ
डाँटा है दुलारा है सम्भाला है साहित्य की लोरियाँ ll
फिर रौंद डाला महत्वकांक्षी राजनीति ने
साहित्य की रंगीन पंखुड़ियां
जलाए गए ढेरों इतिहास के पन्ने
दब गई अनकही कहानियाँ ll
है हम बनाये अशरफूलमखलुकात खुदा के
है हम प्यारे नूर खुदा के
कह गए पैगंबर मोमिनो से
अहिंसक बनो
ज़ख्म न दो कोई जीवों को
प्यार दो और प्यार लो l
वहीँ अफजल है खालिक वहीँ
मेरा सिर सिर्फ उसके आगे झुकी ll
दोस्तों य़ह कविता जितेन्द्र गुप्ता जी द्वारा लिखी गई है
अगर आपको य़ह कविता पसन्द आए तो comment में जरूर बताए l
माँ पर एक बेहतरीन लघुकथा सुने link नीचे है
https://youtu.be/atG_nzLTbK0
विशाखापट्टनम गैस रिसाव पर झकझोर देने वाली कविता सुनने के लिए click करे
https://youtu.be/rJr1fDwq47M
बचपन बहुत याद आता है.. भावों से भरी कविता सुने आपको अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा
https://youtu.be/jCJebre1Vmk
ऋषि साहब को समर्पित य़ह कविता https://youtu.be/SX23TWGYnc8
इरफान साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि उन्हीं की डायलॉग उन्हीं की आवाज में https://youtu.be/DGSymdSvYbQ
कविता :लॉक डाउन, aaj arso bad https://youtu.be/GjtVPFmMMvQ
आप मुझ सेsocial मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी जुड़ सकते हैं
Facebook से जुड़े
https://www.facebook.com/profile.php?id=100010530933261
Instagram पर जरूर follow करें
https://www.instagram.com/begana_bol?r=nametag
Telegram से जुड़ने के लिए click करे https://telegram.org/dl
Take a look at Begana Bol jk Gupta (@BeganaJk):
ट्विटर handle हमारा है :
https://twitter.com/BeganaJk?s=09