Tuesday, May 12, 2020

12 may international nurse day


जानिए! अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस से और किसके याद में मनाया जाता है?
प्रत्येक साल 12 मई यानी आज के दिन दुनियाभर में अंतर्राष्टीय नर्स दिवस मनाया जाता है l ईश्वर ने नर्स इसलिए बनायी ताकि कोई तो हो जो दूसरों के जीवन के लिए संघर्ष करे l जहां डॉक्टर्स को भगवान का रूप माना जाता है वहीँ नर्सेस को मदर टेरेसा सा सम्मान भी दिया जाता है l नर्स अपनी परवाह किए बगैर मरीज़ की जान बचाती है l इसलिए य़ह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है l साथ ही साथ य़ह दुनिया 🌏 मे neightangle को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हैl  आधुनिक नर्स की   जननी    फ्लोरेंस नाइटीएंगेल
की याद में हर साल  अर्पित करता हैl  आधुनिक नर्स की   जननी    फ्लोरेंस नाइटीएंगेल
प्रति वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (international n
urse day) मनाया जाता है l

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यानी कोरोंना संकट काल में नर्स की भूमिका :-
जो दम्भ भर रहे थे परमाणु के 
आज सभी दुबके पड़े है एक विषाणु से ll

आज पूरी दुनिया कोरोंना जैसे महामारी से जुझ रहीं हैं l हर शक्तिशाली देश कोरोंना के आगे घुटने टेक चुका है लाज मसीहा का रूप ले दिन रात सेवा में लगी नर्सेस कोरोंना रोगियों की सेवा किए जा रहीं हैं l इस संकट काल मे सफेद ड्रेस मानो वर्दी बन चुकी है l जो corona जैसे आंतकवादी से लड़ रहीं है l बीमारों को जिंदगी देने मे जितना योगदान डॉक्टर्स का है उस से कम योगदान नर्सेस का नहीं हैं l आज देश की सुरक्षा ईन corona warriors के हाथ में है l तो आइये इन corona warriors को सलाम और सम्मान करे ताकि इनकी हौसला बना रहे l

Lady with the lamp :-
फ्लोरेंस नाइटटीएंगेल का जन्म इटली के फ्लोरेंस में 12 मई 1820 को हुआ l फ्लोरेंस ने जब पहली बार नर्सिंग में जाने की इच्छा जाहिर की तो माता पिता फ्लोरेंस से सहमत नहीं थे लेकिन बाद में उनके जिद आगे झुके और उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी भेज दिया l 1853 में क्रीमीया युद्ध के दौरान इन्होंने मरीजों और घायल सैनिकों की सेवा दिल से की l night shift में मशाल हाथ मे लेकर मरीजों की सेवा में लगी रहती थी जिसके कारण इन्हें lady with the lamp भी कहा जाता है l 
आज भी इनके सम्मान में नर्सिंग की शपथ हाथो में lamp लेकर ली जाती है l इसे nightangle pledge कहा जाता है l1860 में उनके नाम पर ब्रिटेन में नर्सिंग स्कूल की स्थापना की गई l1910 मे फ्लोरेंस मे इनका निधन हो गया l वे order of merit सम्मान पाने वाली पहली महिला थी l

12 मई को ही क्यों और कब से मनायी जाती है इंटरनेशनल नर्स दिवस :

अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के एक अधिकारी derothi सुन्दर लैंड ने पहली बार नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव 1953 में रखा था l इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डेविड डी आइज़नबहार ने की थी l जनवरी 1973 में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई l इसी दिन फ्लोरेंस नाइटटीएंगेल का जन्म हुआ था l 1965 से अभी तक य़ह दिन हर साल इंटरनेशनल council of nurses द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है l इस दिन नर्स के योगदान को रेखांकित करने के साथ साथ दुनिया को उनके महत्व के बारे में भी बताया जाता है l हर साल 12 मई को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटटीएंगेल पुरूस्कार दिया जाता है l इसकी शुरूवात 1973 मे भारत सरकार के परिवार और कल्याण मंत्रालय ने की थी ll


2 comments:

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...