Sunday, May 10, 2020
Mother day क्यों मनाते हैं?
Mothrers day आख़िर क्यों मनायी जाती है? 😔
Mothers day, कैसे हुई माँ को सम्मान देने वाली इस दिन की शुरुआत आईए जानते यहाँ
Mothers day 2020
माँ 🤰 का कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता और किसी ने सच ही कहा है, माँ बाप जब 🏧 A. T. M 💳 कार्ड बन सकते हैं तो औलाद आधार कार्ड क्यों नहीं बन सकते हैं? ऐसे तो माँ भगवान का ही दूसरा रूप होती है जो हमे दुनिया 🌏 में लाने के साथ साथ हमारी पहली गुरु भी माँ ही बनतीं है l उस माँ के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं है फिर भी mothers day अपनी भावनाओ को जाहिर करने का एक बहाना जरूर देता है l हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनियाभर में Mothers day मनाया जाता है l इस बार mothers day 10 मई को है l भारत के साथ लगभग देशों में mothers day मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है l
कैसे हुई mothers day की शुरूवात? 😔
इस दिन की शुरूवात अमेरिका से हुई थी l अमेरिकन ऐक्टिविस्ट एना jarvish अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी l उन्होंने न कभी शादी की न उनको कोई बच्चा था l माँ के मौत के बाद दुनिया को माँ की अहमियत बताने के लिए इस दिन की शुरूवात की l फ़िर धीरे-धीरे कई देशों में mothrers day प्रचलित हो गया l
मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाते हैं Mothers day?
9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट कड्रॉ विल्सन ने एक लॉ पास किया था, उसमे लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को
Mothers day मनाया जाएगा l तभी से mothrers day अमेरिका के साथ साथ mothers day मई महीने के दूसरे रविवार
को मनाना प्रारम्भ हुआ ll..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...
-
डॉ. हरिओम पंवार की कविता : कारगिल युद्ध के शहीदों की अमर गाथा… मै केशव का पाञ्चजन्य हूँ, गहन मौन मे खोया हूं, उन बेटो की याद कहानी लिखते-ल...
-
जन्म: 7 जुलाई 1981 (आयु 39 वर्ष), राँची ऊंचाई: 1.75 मी पिता : पान सिंह माता : देवकी देवी वज़न: 70 kg पत्नी: साक्षी धोनी (विवाह :2010) ट...
-
भारत के उप प्रधान मंत्री कार्यकाल :15 अगस्त 1947 – 15 दिसम्बर 1950 प्रधानमंत्री : जवाहरलाल नेहरु गृह मंत्रालय पद बहाल...
Nice knowledge best of luck for blogg
ReplyDeleteबहुत खूब लिखा है आपने ! बधाई जितेन्द्र जी।
ReplyDelete