युवाओं के आदर्श " सुभाष चंद्र बोस"
![]() |
![]() |
CTET 2020 : सीबीएसई ने 31 जनवरी को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
HOW TO DOWNLOAD CTET-2020 ADMIT CARD BY STEP
1) CTET के OFFICIAL LINK पर जाए
2) ADMIT CARD DOWNLOAD LINKS पर CKICK करे ( सीबीएसई ने तीन LINKS PROVIDE किया है ताकि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो)
NOTE : परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले सीटीईटी परीक्षा देश के 112 शहरों में होनी थी लेकिन अब यह 135 शहरों में आयोजित होगी। नए परीक्षा शहर लखीमपुर, नागों, बेगुसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारन, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, आदि शहरो में होने वाली है ll
सीटीईटी एग्जाम पैटर्न ( CTET 2020 Exam Pattern )पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।
साथ ही दोस्तों आपको य़ह भी बताते चलें कि यह परीक्षा पिछले साल 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक जुलाई में और दूसरा दिसंबर में।
डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...