Tuesday, March 9, 2021

REET 2021 : राजस्थान टीईटी के सिलेबस में हुए बड़े बदलाव

 REET-2021 : राजस्थान टीईटी में सिलेबस,  के साथ चयन प्रक्रिया सहित हुए हैं बड़े बदलाव जो छात्रों को जानना हैं बेहद जरूरी




REET-2021 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 में सिलेबस, के साथ क्वालीफाइंग अंक और ग्रेजुएशन के अंकों के वेटेज में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव अभ्यर्थियों के नतीजों और अंतिम चयन को बड़े स्तर पर प्रभावित करेंगे। अर्थात चयन प्रक्रिया भी होंगी प्रभावित l


अभ्यर्थियों को हुए बदलाव की जानकारी होना जरूरी :– राजस्थान में करीब तीन साल बाद होने जार रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. परीक्षा 25 अप्रैल को राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर होगी. रीट-2021 कई मामले में पूर्व में हुई परीक्षाओं से अलग है. इसमें सिलेबस और चयन प्रक्रिया सहित कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो अभ्यर्थियों के परिणामों व चयन पर असर डालेंगे. रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को इन बदलावों की जानकारी होनी जरूरी है ताकि वो अपना बेहतर से बेहतर result ला सकें l


Sayllabus में क्या हुए हैं बड़े बदलाव :–

रीट-2021 के सिलेबस में बदलाव किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें राजस्थान REET के कुछ विषयों को शामिल किया गया हैl यानी भूगोल, इतिहास और संस्कृति को जोड़ा गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, यह बदलाव जरूरी था. ये बदलाव एनसीटीई के निर्देशों को ध्यान में रखकर किए गए हैं.l ताकि शिक्षकों बनने वाले सभी प्रतिभागियों को इन विषयों की सामान्य जानकारी हों l


न्यूनतम अंक में बदलाव :–  बदलावों में अंकों की भी पैटर्न को बदला गया हैं l यानी सभी वर्गों की cutt off marks में अमूमन बदलाव ही किया गया हैं lरीट-21 में पास होने के लिए न्यूनतम अंकों में बदलाव किया गया है. वर्ष 2017 में नॉन टीएसपी (एसटी) अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60% अंक पाने जरूरी थे. इसमें 05% की कमी कर दी गई है. इसी तरह एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी न्यूनतम अंकों में पांच फीसदी की कमी कर दी गई है. जबकि विधवा और ईएसएम वर्ग के लिए न्यूनतम अंक में 10% और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 20% अंक कम कर दिए हैं.

रीट पास करने के लिए अब न्यूनतम अंक

सामान्य/अनारक्षित : (टीएसपी/नॉन टीएसपी)- 60%

एसटी वर्ग (टीएसपी)- 36%, नॉन टीएसपी - 55%

एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस- 55%

विधवा व परित्यक्ता महिलाएं, एक्स सर्विसमैन- 50%

दिव्यांग अभ्यर्थी- 40%

सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी- 36%

अंकों का वेटेज भी बदला जो साबित फायदेमंद :–

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने चयन मानदंडों में अंकों के वेटेज के वितरण में भी बदलाव किया है. इससे पहले अंक वेटेज, रीट परीक्षा में स्कोर पर आधारित था. शैक्षणिक योग्यता 70:30 अनुपात में थी. लेकिन अब अंकों के वेटेज को 90:10 के अनुपात में कर दिया गया है. स्नातक में प्रतिशत अंकों का वेटेज अब 10 अंकों का होगा. तो ये जानकारियां आपके फ़ायदा के लिए हैं ताकि आप Reet आसानी से सफल हो सके l

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...