Monday, June 7, 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GIVERMENT JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB




दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और
याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll


डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
08 जून 2021


1.आज के दिन (5 जून) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर : विश्व पर्यावरण दिवस। 

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "नॉलेज इकोनॉमी मिशन " लॉन्च किया ?

उत्तर : केरल।                   

राज्यधानी : त्रिवंतपुरम  C.M: पिनाराई विजयन 

राज्यपाल : आरएफ मोहमद  

 3.सरकार ने कार्पोरेट अस्तित्व नुकसान पहुँचाने के हवाला देते हुए ट्विटर पर बेमियादी प्रतिबन्ध लगा दिया है?
उत्तर : नाइजीरिया सरकार। 

4.नौसेना के हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण वाले किस जहाज को 40 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर कर दिया गया है?

उत्तर : आईएनएस संध्याक। 

5.आईयूसीएन ने मछली की किस प्रजाति को लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी से बाहर करने का फैसला किया है?

उत्तर : ब्लू-फिन महासीर प्रजाति।

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन कोंस्ट्रेटर के लिए डोर स्ट्रैप डिलेवरी शुरू की

उत्तर: ओडिशा  

राज्यधनी : भुवनेश्वर C.M: नवीन पटनायक 

राज्यपाल : गणेशीलाल
मिशन जीरो F शुरू हुआ
स्वच्छ बिंदु सागर पहल
गरिमा नामक नई योजना शुरू की
सतकोसिया टाइगर रिजर्व 
सिमलीपाल नेशनल पार्क

7.सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान किन कपड़ों को पहनने पर रोक लगा दी है?

उत्तर : जींस एवं टीशर्ट। 

8.बिहार राज्य सरकार ने मेडिकल इंजीनियरिग कॉलेज में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?

उत्तर : 33 प्रतिशत। 

9. मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : अनिरुद्ध जगन्नाथ। 

10.फ़ोर्ब्स की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में किस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को 197 करोड़ रूपए कमाई के साथ 59वां नम्बर प्राप्त हुआ है?

उत्तर : विराट कोहली। (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं)

11.न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी इंग्लैंड सरजमीं पर पहले ही टेस्ट (डेब्यू) में सबसे ज्यादा रन (200 रन) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं?

उत्तर : डेवोन कॉनवे। 

12.गेल गैस लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है?

उत्तर : रमन चड्डा। 

13.बांग्लादेश फादर ऑफ नेशन बंगबंधु शेख मुजीबुर्ररहमान का चाय की इंडस्‍ट्री को दिए उनके योगदान को देखते हुए उनकी जयंती को किस दिवस के रूप में मना रहा है?

उत्तर : राष्ट्रीय चाय दिवस। 

14.भारत की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कल्पना कोचर अगले महीने आईएमएफ में मानव संसाधन प्रमुख के पद से हटने के बाद किससे जुड़ेंगी?

उत्तर : बिल एन्ड मेलिंडा

15.जस्टिस अरुण मिश्रा ने किस आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है?

उत्तर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग। 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना शुरू की ?

Answer of the last video question.

हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना शुरू की?

उत्तर: राजस्थान

Question for you

हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय युकर पुरस्कार जीता है?



दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l


1 comment:

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...