Saturday, June 12, 2021

Bihar TET Validity : 2012 के बिहार टीईटी प्रमाणपत्र की मान्यता हुई ताउम्र ,एनसीटीई ने TET की LIFETIME वैधता प्रमाण पत्र की ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया जारी जल्दी चेक करें अभ्यर्थी

Bihar TET Validity : 2012 के बिहार टीईटी प्रमाणपत्र की मान्यता हुई ताउम्र ,एनसीटीई ने TET की LIFETIME वैधता प्रमाण पत्र की  ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया जारी जल्दी चेक करें अभ्यर्थी



नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं “TET और CTET” के बारे में. आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी करना पसंद करता है और उसमे भी अध्यापक की अधिकतर लोग नौकरी करना पसंद करते हैं. क्यूंकि इसके जरिये लोग भारत का भविष्य संबारने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही कुछ घंटो की नौकरी कर के सुकून से अपना जीवन बीता सकते हैं.


लेकिन आज कल सरकारी अध्यापक बनने के लिए कई प्रकार की परीक्षा रख दी गयी हैं. उन्ही परीक्षाओं में से “TET और CTET” भी एक हैं. वैसे तो दोनों का कार्य समान है लेकिन फिर इनमे कुछ असमानताएं हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि “TET और CTET क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.

दोस्तों अब जानेंगे TET क्या हैं ?

TET क्या है | What is TET 

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है ,TET का पूरा नाम “Teacher Eligibility Test” होता है. ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना जरूरी कर दिया गया है सरकारी अध्यापक के पद के लिए. ये टेस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग कक्षा 1 से लेके कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. इनमे दो तरह के एग्जाम होते हैं जिसमे पेपर एक: कक्षा 1 से लेके कक्षा 5 तक के लिए है और पेपर दो: कक्षा 6 से लेके कक्षा 8 तक के लिए है. ये राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है.


What is CTET (सीटीईटी क्या हैं)

CTET का पूरा नाम “Central Teacher Eligibility Test” होता है. ये भी TET की तरह भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है और ये भी सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर के आप किसी भी राज्य के सरकारी अध्यापक के पद के लिए नियुक्त किये जा सकते हैं. ये एग्जाम केंद्र सरकार द्वारा करवाया जाता है. और इसमें अधिकतर केंद्रीय स्कूल आदि में अध्यापक बनने के मौके मिलते हैं,


What is differnce between CTET AND TET :



# TET और CTET दोनों टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हैं. TET राज्य सरकार द्वार करवाया जाता है और CTET केंद्र सरकार द्वारा .
# TET को उत्तीर्ण करने के बाद आपको अपने ही राज्य में सरकारी स्कूल में नौकरी मिलती है और CTET में आपको किसी भी राज्य में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी मिलती है.

# TET के द्वारा आपको एक state government job मिलती है और CTET के द्वारा आपको central government job मिलती है.

# TET से CTET थोड़ा कठिन माना जाता है.
# TET राज्यीय स्तर का होता है और CTET केंद्रीय स्तर का होता है.

# TET एग्जाम को हर राज्य का एजुकेशन बोर्ड करवाता है और इसमें सरकारी फंडेड स्कूल में नौकरी दी जाती है और CTET एग्जाम को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन के द्वारा कराया जाता है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन एंड डेवलपमेंट के निर्देशानुसार कार्य करती है. इसमें केंद्रीय विद्यालय और टिबेटन स्कूल आदि में नौकरी दी जाती है.

# आप यदि बीएड किये हैं तो आप इन दोनों में से किसी भी एग्जाम को दे सकते हैं.

# इन दोनों एग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य सरकार का ये पता करना है कि आप सरकारी स्कूल में पढ़ाने योग्य हैं कि नहीं.

# जिस राज्य से आपने TET का एग्जाम उत्तीर्ण किया होता है आप केवल उसी राज्य के स्कूल के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन CTET में आप दूसरे राज्यों में भी अप्लाई कर सकते हैं.

# दोनों की एलिजिबिटी लगभग  समान है. दोस्तों

आपका सुझाव और सलाह दोनों हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो  हमारी टीम आपसे
उम्मीद  करती है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!



Bihar TET वैधता : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी  (टीईटी ) की उत्तीर्णता के प्रमाणपत्र की अवधि देश के अन्य राज्यों की तरह अब ताउम्र होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( National Council For Teacher education )  हालिया निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। इससे पहले टीईटी के प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष थी। 

Official website: 

आधिकारिक वेबसाइट https://ncte.gov.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में टीईटी अभ्यर्थी पोर्टल पर यह डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

लेकिन शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 9 जून को जारी पत्र द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता 11 फरवरी 2012 के प्रभाव से ताउम्र (वैलिड फॉर लाइफ) करते हुए संबंधित राज्य सरकारों से टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता को पुनर्मान्य या फ्रेश इश्यू से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करें। इस आदेश के आलोक में बिहार में हुए पहले टीईटी के लिए जारी प्रमाणपत्र की अवधि मई 2012 के प्रभाव से ताउम्र के लिए मान्य की जाती है। भविष्य में होने वाले टीईटी के प्रमाणपत्र की मान्यता भी जीवनभर रहेगी। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा थी कि, सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला किया गया है।


दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l



1 comment:

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...