BPSC 64th Exam Result: बीपीएससी 64वीं का रिजल्ट जारी, top ten की listदेखे ओमप्रकाश बने टॉपर
BPSC 64th Final Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 1454 छात्रों का का चयन किया गया है। जबकि बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 71 हजार 5 सौ इक्क्यासी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
Bpsc की विज्ञपति
के नोटिस के अनुसार, राज्य सरकार के 24 विभागों की विभिन्न सेवाओं/संवर्गों के लिए कुल 1465 पदों के लिए 20-11-2018 तक 471581 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 19 हजार से ज्यदा अभ्यर्थी पास हुए थे। वहीं बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 15 हजार 800 के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
Top ten की लिस्ट :
बीपीएससी की टॉप-10 की सूची:
1- ओम प्रकाश गुप्ता
2- विद्यासागर
3- अनुरागा
4- आनंद विशाल
5- शशांक बरनवाल
6- अजीत कुमार
7- आलोक कुमार
8- निखिल कुमार
9- राघवेंद्र मणि त्रिपाठी
10- दीपक कुमार
BPSC 64th Exam Result: बीपीएससी 64वीं का रिजल्ट जारी, ओमप्रकाश बने टॉपर
BPSC 64TH EXAM CUT OFF :
दोस्तों आप BPSC की LATEST UPDATE और PREPRATION के लिए आप हमारे YOUTUBE CHANEL को SUBSCRIBE कर सकते हैं I लिंक नीचे है l
दोस्तों जानकारी के लिए बताते चले
बीपीएससी मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट 16-07-2020 को घोषित किया गया था जिसमें 3799 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस प्रकार साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन आदि के बाद कुल 1454 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया।
बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Note : सभी सफल उम्मीदवारों को बहुत बहुत बधाई आप एक अधिकारी बनने जा रहे है l


Thanks for congrats
ReplyDelete