Thursday, June 3, 2021

CTET पास अभ्यर्थी ध्यान दें ctet की मान्यता आजीवन और teacher vacancy आई बंपर

 Good news


Ncte की मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्रालय ने फैसले को हरी झंडी दे दी


Finally ctet की वैलिडिटी lifetime हो गयी

ये फ़ैसला सभी tet और Ctet पर लागू होगा।

जिन्होंने भी आज तक कोई ctet पास किया है वो सब lifetime रहेंगें।

2-4 दिन में official letter भी आ जायेगा।

आपके tet/Ctet सर्टिफिकेट भी दोबारा जारी किये जायेंगे

Congratulation



केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला करते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी है। अर्थात अब सीटीईटी एक बार पास करने के बाद आप हमेशा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के विद्यालयों मेंआवेदनकरनेहेतु योग्यहोजाते हैंl इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, यह फैसला तत्काल लागू किया जा रहा है। साथ ही केंदीय शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह फैसला 10 साल पहले की तारीख 01 जनवरी, 2011 से लागू किया गया है। यानी जितने भी उम्मीदवार 2011 से अब तक जी सीटीईटी पास किए है उनकी सीटीईटी की वैधता आजीवन रहेगी साथ ही साथ जिनकी सीटीईटी की सात साल वाली अवधी पूरी हो गई है उन्हें नया प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा ll

यानी की इन सालों में जिनके भी प्रमाण - पत्रों की अवधि पूरी हो चुकी है। वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। उन्हें बार-बार परीक्षा में भाग लेने की आवयश्कता नहीं रहेगी। केंदीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने / जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिनकी सात वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।
घोषणा : इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बड़े कदम से शैक्षणिक क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा। यह एक सुधारवादी कदम हैं। इससे बेरोजगारी में भी कमी आएगी। दोस्तों यह हम सबके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है l कहा जा रहा है कि यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीन प्रावधानों के तहत की गई है l सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा स्कूलों में शिक्षकों की बहाली से पहले उनकी योग्यता तय करने के लिए ली जाती हैं ll राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी NCTE ने इसकी जिम्मेदारी ली है/











Bihar Teachers Recruitment 2021: TET और CTET पास अभ्यर्थी ध्यान दें! यहां होने वाली है बंपर भर्ती


दोस्तों आपको बताते चले कि जल्द बंपर रिक्तियां आने वाली शिक्षक पदों के लिए


नई दिल्ली: Bihar Teachers Recruitment 2021: शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए TET और CTET की परीक्षा को पास करना अनिवार्य बना दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी ये परीक्षा पास कर ली है और बिहार में रहते हैं, तो सरकारी नौकरी का शानदार मौका मिलने वाला है. दरअसल, राज्य सरकार प्राइमरी और अपरप्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकालने वाली है.

खाली पदों की जानकारी ले रहा है विभाग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार सरकारी खाली पदों को भरने के लिए सक्रिय हो गई है. राज्य भर में खाली पड़े पदों की जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है. विषयवार खाली पदों की सूची आने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आएगी. डीईओ ने जानकारी दी है कि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए यह प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी. 


दोस्तों  आप  नीचे दिए गए लिंक से आप हमारे youtube chanel से जुड़ सकते है और तमाम latest updates पा सकते है हमारे youtube chanel पर शिक्षा जगत से जुड़ी हर updates आपको मिल जाएगी साथ ही साथ ctet ,uptet,stet,B.ed ,pgt,tgt ,current affairs की prepration करवाई जाती हैं l



1 comment:

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...