Monday, July 19, 2021

सातवें चरण में विज्ञापन की मांग: दिसंबर जनवरी में पास सीटीईटी पास अभ्यर्थी को भी शामिल करें सरकार

 

सातवें चरण में विज्ञापन की मांग: दिसंबर जनवरी में पास सीटीईटी पास अभ्यर्थी को भी शामिल करें सरकार


जैसा की दोस्तोंआप सबको ज्ञात है कि बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर काउंसिलिंग अगस्त तक जारी है। इसके पश्चात सातवां चरण की प्रक्रिया शुरू होने की बारी है इसलिए बहुत सारे अभ्यर्थी जो  सीटीईटी, एसटीईटी-2019 पास हैं , वैसे अभ्यर्थियों ने सरकार से सातवें चरण में  सभी ऐसे पास अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की है। बिहार के लगभग जिलों से ऐसी मांग की जा रही है जिनमें अररिया मधेपुरा, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया शामिल हैं l अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि सातवें चरण के नियोजन के लिए विज्ञापन शीघ्र अतिशीघ्र निकाला जाए, ताकि हम लोग भी इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकें । ये तमाम मांगें अभ्यर्थियों के मन में काफी दिनों से उठ रहे थे जो अब धीरे धीरे इन मांगों को सोशल मीडिया के साथ साथ प्रिंट मीडिया में भी  जगह मिल रही है अब बस इंतजार है कि सरकार की इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जल्द से जल्द आए l दोस्तों  ज्ञात हो किगौरतलब हो कि हाल ही में एसटीईटी 2019 का पूरा रिजल्ट 12 मार्च 2021 को जारी हुआ है। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि एसटीईटी अभ्यर्थी अब अहर्ता रखते हैं और उन्हें बहाली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा इसी बात को आधार बनाकर अभ्यर्थी विज्ञापन निकालने की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर दिसंबर-जनवरी सीटीईटी पास अभ्यर्थी जो छठवें चरण के लिए पात्र नहीं हुए। वे भी सातवें चरण के लिए विज्ञापन की मांग कर रहे हैं। कुल मिलाकर बस सारे अभ्यर्थियों को कहना है कि सातवां चरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो और प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक विज्ञापन निकाला जाए जिसमे स्पष्ट हो कि सीटीईटी दिसंबर जनवरी वाले भी इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकते है ताकि आगे मामला फिर न फंसे l

इंटरनेट मीडिया का सदुपयोग : दिसंबर जनवरी और छठे चरण में जिनका चयन नहीं हुआ वैसे अभ्यर्थी  इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी मांगें सरकार के समक्ष  लोकतांत्रिक तरीके से रख सकते हैं। हम सभी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव संजय कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह को मेंशन करते हुए ट्वीट कर सकते है हो सके कुछ प्रतिक्रिया मिले l


Note : दोस्तों नीचे हमारा youtube chanel लिंक दिया गया है वहां से जाकर भी आप शिक्षा जगत विशेषकर STET ,CTET से जुड़ी तमाम LATEST UPDATES पा सकते हैं I PLZ VISIT OUR CHANEL ,ONCE TIME

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...