Monday, June 29, 2020

बाबा नागार्जुन : 26 जनवरी 15 अगस्त

नागार्जुन (11 जून 1911- 5 नवम्बर 1998) हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे। अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी कीं तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नागार्जुन ने मैथिली में यात्री उपनाम से लिखा तथा यह उपनाम उनके मूल नाम वैद्यनाथ मिश्र के साथ मिलकर एकमेक हो गया। कविता : 26 जनवरी 15 अगस्त किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है ? कौन यहाँ सुखी है ? कौन यहाँ मस्त है ? सेठ है, शोषक है, नामी गला काटू है गालियाँ भी सुनता है भारी थूक चाटू है चोर है डाकू है, झूठा-मक्कार है कातिल है छलिया है, लुच्चा-लबार है जैसे भी टिकट मिला जहाँ भी टिकट मिला शासन के घोड़े पर वो ही सवार है उसी की जनवरी, उसी का अगस्त है बाकी सब दुखी हैं बाकी सब पस्त हैं…. कौन है खिला-खिला, बुझा-बुझा कौन है कौन है बुलन्द आज, कौन आज त्रस्त है खिला-खिला सेठ है, श्रमिक है बुझा-बुझा मालिक बुलन्द है, कुली-मजूर त्रस्त है गुंडों की चौकड़ी है, गुंडा ही मस्त है उन्हीं की जनवरी उन्हीं का अगस्त है गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी गिन लो बुधुआ के पास अभी कितना कबाड़ है महल आबाद है, झोपड़ी उजाड़ है गरीबों की बस्ती में उखाड़ है पछाड़ है धत तेरी, धत तेरी, कुच्छो नहीं कुच्छो नहीं बस ताड़ का तिल है, तिल का ही ताड़ है ताड़ के पत्ते हैं, पत्तों के पंखे हैं पंखों की ओट है, पंखों की आड़ है और इसी आड़ में भाषण के झाड़ में जादुई आँकड़े हैं, बजट का पहाड़ है किसकी जनवरी है, किसका अगस्त है ? कौन यहाँ सुखी है, कौन यहाँ मस्त है सेठ है सुखी और सेठ ही मस्त है मंत्री है सुखी और मंत्री ही मस्त है उसी की जनवरी, उसी का अगस्त है – बाबा नागार्जुन

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...