Thursday, June 18, 2020

लघुकथा : एहसास

आज लघुकथा दिवस की बहुत बधाई l मैं कोई रचनाकर नहीं हूँ बस लिखने पढ़ने की अभिलाषा रहती है पेश है मेरी एक लघुकथा एहसास लघुकथा का हो रायसाहब कैसे है आप आज कल? ई लॉक डाउनवा मे छुप छुपाकर थोड़ा गप्पे लड़ाने आए है आप ही से l का बताए गुप्ता जी ई कोरों- नवाँ मिले तो ससुरे को भरपेट मारे l पूरे दुनिया को नाक मे दम करके रखा है ई कोरोंनवाँ l झुंझलाते हुए रायसाहब ने अपनी खीज व्यक्त किया l का हुआ राय साहब एतना गुस्सा काहे कर रहे हैं? हमीं लोग का भलाई के लिए सरकार ने लॉक डाउन किया है न! सब्र रखिए सब ठीक हो जाएगा l खाक ठीक हो जाएगा! सावधानी से जायदा लापरवाही बरती जा रही है l ई कारण न जाने कब तक ई घरवा मे कैद रहना पड़ेगा l कोई अता - पता ना है हो गुप्ता जी l दम घुट रहा है घर में, चिड़चिड़ा गया है मन l अरे राय साहब आपको घर में काहें को घुटन हो रहा है मर्दे! आप तो पक्षियों के पालने के बड़ा शौकीन है l बुध्दिजीवी जानवरों को आज किस बात का घुटन हो रहा है राय साहब l एतना सुनकर सुनकर मानो साँप सूँघ गया हो l उनकी आँखों की नमी मानो पछतावा के साक्ष्य है और चेहरे पर अफसोस की साफ झलक थीं l नाम जितेन्द्र कुमार गुप्ता पिता हरिद्वार प्रसाद गुप्ता घर - अररिया आर ऐस, अररिया, बिहार Jitendrathejitu@gmail.com

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...