Friday, June 5, 2020

पर्यावरण दिवस पर कविता poem on environment

1.पेड़ मेरी टहनियां मत काटो छिन जाएगी खुशियां मेरी मेरी अस्तित्व मिटी अगर तेरी अस्तित्व भी मिट जाएगी ll मत तोड़ो मेरे फूलों को छिन जाएगी मेरी आभा मिट्टी ने ही पाला मुझको मिट्टी ही मेरा घरौंदा ll तुम मत हरों हरियाली मेरी जग बेरंग हो जाएगी, काटोगे जो मेरी बाहों को मैं अपंग हो जाऊँगा ll कहने दो बाबा को किस्से चहचहाने दो चूडियों को नीड़ बनाने दो इन्हें मेरी ममता की गोद में खेलने दो, झूलने दो बच्चों को झुला बैठने दो बटोही को नीम की छांव में ll काटते रहे यदि यू ही मुझको कितनी खुशियां लूट जाएगी मैं तो चुप रह जाऊँगा प्रकृति चुप न रह पाएगी ll इतिहास ने भी द्रौपदी का वस्त्र हरा था तो विध्वंस हुआ था कुरुक्षेत्र में आज भी मानवता हार चुकी है अब सीखो इतिहास के पन्नों से सुनो गौर से प्रलय की आहट मिल चुकी है l 2. नदियाँ संघर्ष कर दुःख उठाकर असहनीय पीड़ा सहकर कभी संकरी कभी विशाल रूप धरकर पहाड़ों से बहकर आयी हूँ, इस धरा पर ll जल ही जीवन है बस य़ह कहने भर हैं II कहकर य़ह इंसान बना दिया है मुझे एक कूड़ेदान ll खैर! प्रकृति की लॉक डाउन मुझे कर दिया है स्वच्छ, शुद्ध और स्वस्थ अब टूट चुका हैं मानव का अभिमान डर - डर कर बह रहीं हूँ कहीं फिर न बन जाऊँ कूड़ेदान ll 3. इंसान यूँ आँखे 👁 बंद ये चुप होना कान भी बंद तमाशा देख और मौन होना प्रकृति की दोहन कर तेरा खुश होना ll समाप्त कर देगा सब कुछ समतल हो जाएगी सारी धरा l नृशंस मासूम जीवों की हत्या नीचता की हदें पार इंसानियत की भाषा भूल इतनी जहालियत अब और कितना अपराध बहुत हुआ बस छिन लेगी प्रकृति, इंसान होने का अधिकार ला खड़ा करेगी मानवों को अब अपनी कठघरे में न कोई सुनवाई, न पछतायावा के आंसू सिर्फ होगा अंतिम फ़ैसला और देगी कठोर सजा l नाम जितेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...