Thursday, June 18, 2020

सुशांत सिंह राजपूत कविता #ripshushantsir

जिंदादिली से हँसना - मुस्कुराना हार जीत की फिक्र छोड़ तेरा जीने की अंदाज सीखाना जिंदगी में important kuchh भी नहीं जिंदगी के अलावे हो ग़र परेशां तो खुद की हत्या कायरता है कोई solution नहीं, छिछोरे बन जिंदगी आसाना बनाना करोड़ों के बुझे हुए मन में उम्मीदों की लौ जलाना ये तेरे ही सारे सीख तू ही कैसे भूल गया l यार! सुशांत ऐसे भी जाता है क्या कोई? जैसे तू गया ll हार न मानने वाला सुशांत कैसे ग़ज़ भर रस्सी से जिंदगी की जंग हार गया ll जिसने दी फ़िल्मों से सीख जहां को वो क्यों आख़िर कैसे टूट गया ll कामयाबी हाथों में थीं शोहरत की सेहरा माथे पर थी फिर ऐसी क्या बात हुई? दुनिया ऊब कर जीवन की डोर छोड़ चला शायद अपनों से दिल की बात न हुई घुट घुट कर जीने से बेहतर उसे मौत लगी ll धोका दे गया सरफराज वफा सिखाकर छोड़ गया! किरदारों से लाखो को अपना बनाकर यूँ भी रोना अभिनय में कहां आसान यारों हँस लेना कभी ग़मों को छिपाकर ll जिंदगी से बेहतर सुशांत को मौत लगी चार दीवारों के बीच अपनों की कमी बहुत खली वरना मरता कौन हैं शौक से यहाँ फांसी से लटक कर मरना एक बहाना था ll सुशांत, थे तुम क्यों शोर मचा के चले गए जीवन के उथल - पुथल से लड़ना तुम भूल गए जिंदगी के मैदान से जीत छीन लेने वाले ऐसा भी तुझे हुआ क्या? जो फांसी पे झूल गए ll चेहरे पर ग़ज़ब का चमक अंदाज ए बयां बेहतरीन चला गया सबको सिखाकर एक सबक कि भले ही कदमों में बुलंदियां मगर एक अदद दोस्त रखा कर जब भी हो कोई परेशानियाँ चाय की घुट के साथ उस से बेझिझक बतियाया कर ll क्योंकि तन्हाई मे जीने की तमन्नाये खत्म हो जाया करती है बाते करना सीख लो खुलकर यारों से वर्ना न जाने कब जिन्दगी ही मौत बन जाया करती है l ये तुमने ठीक नहीं किया मन व्याकुल अशांत हैं बाते कर लेते रूठे यारो से तुम ठहरे बिहार ए शान सुशांत थे l कवि :Jk gupta (youtuber begana bol jk gupta) jitendrathejitu@gmail.com

3 comments:

  1. Rip shushant singh Rajput sir

    ReplyDelete
  2. लेखनी रूप में श्रद्धांजलि का अनूठा प्रयास....

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया रंजित जी

    ReplyDelete

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...