राम विलास पासवान
जीवन परिचय
राम विलास पासवान जी राजनीति क्षेत्र में एक बड़े चेहरा और कद्दावर नेता थे l हम सबको दुःख है कि एक ईमानदार नेता नहीं रहे l दो बार उन्होंने सबसे अधिक वोट से जीत ने का रिकॉर्ड बनाया l
आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी बाते और उनके सद्गुणों को अपनाए और जीवन में आगे बढ़ना सीखे l उनका जीवन हम सबके लिए शिक्षाप्रद और सीखने योग्य हैं l
परिचय
रामविलास पासवान भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी हैं। वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। रामविलास पासवान जी का आज 8 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में निधन हो गया है। उनका
जन्म: 5 जुलाई 1946 (आयु 74 वर्ष), खगडिया
पूर्ण नाम: Ram Vilas Paswan
दल: लोक जनशक्ति पार्टी
पति/पत्नी: रीना पासवान (विवाह . 1983), राजकुमारी देवी (विवा. –1981)
बच्चे: चिराग पासवान, आशा पासवान, उषा पासवान
पिछले कार्य काल: लोक सभा सांसद (2014–2019), लोक सभा सांसद (1989–2014), ज़्यादा
एक कहावत है " ना कहू से दोस्ती, ना कहू से बैर इस कहावत को अपने जीवन रामविलास पासवान जी बखूबी चरितार्थ कर के दिखाया और समाज में मिलजुलकर रहने का संदेश दिया l
पासवान जी प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। 1996 से 2015 तक केन्द्र में सरकार बनाने वाले सभी राष्ट्रीय गठबंधन चाहे यूपीए हो या एनडीए, का वह हिस्सा बने। इसी कारण लालू प्रसाद ने उनको ‘मौसम विज्ञानी’ का नाम दिया था। अब तो वह खुद भी स्वीकारते हैं कि वह जहां रहते हैं सरकार उन्हीं की बनती है। मतलब राजीतिक मौसम का पुर्वानुमान लगाने में वे माहिर हैं। वे समाजवादी पृष्ठभूमि के बड़े नेताओं में एक हैं। देशभर में उनकी पहचान राष्ट्रीय नेता के रूप में है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से वह कई बार चुनाव जीते हैं, लेकिन दो बार उन्होंने सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
बड़े फैसले
’ हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय खुलवाए
’ केन्द्र में अंबेडकर जयं ती पर छुट्टी घोषित कराई
केन्द्रीय मंत्री
1989 में पहली बार केन्द्रीय श्रम मंत्री
1996 में रेल मंत्री
1999 में संचार मंत्री
2002 में कोयला मंत्री
2014 में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
2019 में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
कुछ खाशियत
रामविलास जी छात्र जीवन में पुलिस बनना चाहते थे उनको प्रशासनिक क्षेत्र में जाने को अभिरूचि थी l उन्होंने यूपीएससी का Exam भी दिए थे लेकिन कहते हैं वही होता है जो मंज़ूरे खुदा होता है किस्मत भी उन्हें राजनीति में ले आयी फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा l
उन्होंने कोसी कॉलेज खगड़िया और पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने एमए और लॉ ग्रेजुएट की डिग्री ली। वह नॉनवेज पसंद करते हैं। मछली उनकी पहली पसंद है।
उपभोक्ता मामलात मंत्री, भारत सरकार
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण
26 मई 2015, पुनः 30 मई 2019
प्रधानमंत्री :नरेन्द्र मोदी.
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री
कार्यकाल.
2004 - 2009.
प्रधानमंत्री:मनमोहन सिंह.
केन्द्रीय खनिज मंत्री.
कार्यकाल.
2001 - 2002.
प्रधानमंत्री :अटल बिहारी वाजपेयी
केन्द्रीय सूचना एवं प्रचारण मंत्री
कार्यकाल.
1999 - 2000
प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी.
भारत के रेलमंत्री.
कार्यकाल.
1996 - 1998.
हाजीपुर से सांसद.
रामविलास पासवान भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक हैं।वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी हैं।[2] वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में निधन हो गया।
रामविलास पासवान

Rip
ReplyDelete