CTET ANSWER KEY 2021 : जल्द जारी होगा CTET answer key
जैसा कि आप सब जानते है सीबीएसई यानी central board of secondary education
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31 जनवरी 2021 को पूरे देश भर में सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद, बोर्ड अब आंसर की जारी करने के साथ साथ आपत्तियां भी आमंत्रित करेगा। परीक्षा की तारीख से 6 सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जाने की संभावना रहती है। CTET ANSWER KEY जारी होने के बाद आप सब ctet की official website ctet.nic पर देख सकते हैं l
प्रायः यह देखा गया है कि, बोर्ड आमतौर पर परीक्षा आयोजित करने के 15 से 20 दिनों के भीतर आंसर की जारी कर देता है। सूत्रों द्वारा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सीटीईटी आंसर की 17 फरवरी के आसपास कभी भी जारी की जा सकती है।
साथ ही दोस्तों आपको यह भी बता दें कि सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। आमतौर पर बोर्ड ने उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए दो या तीन दिन ही दिए जाएंगे l आंसर की के साथ सभी उममीदवारों कीओएमआर शीट भी जारी की जाएगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, CTET 2021 परीक्षा के लिए 22 लाख से अधिक उम्मीदवार कथित तौर पर उपस्थित हुए हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को पेपर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। सीटीईटी की वैधता सात वर्ष है। लेकिन वर्तमान में यह भी खबर आयी थीं कि ctet की वैधता अब आजीवन तक मान्यता रहेगी l
और साथ ही यह भी खुशखबरी है कि सभी उम्मीदवरों को 6 या 7 अंक अतिरिक्त मिलेंगे क्योंकि कुछ प्रश्न संदेहास्पद था यही कारण है कि सभी candidates को extra marks मिलना तय है l
आईए अब जानते है ctet answer key 2021 कैसे download कर सकते हैं ll
CTET Answer Key 2021 ऐसे करें डाउनलोड
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
“CTET Answer Key 2021” लिंक पर क्लिक करें.
CTET 2021 आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
कैप्चा में उल्लिखित सेफ्टी पिन दर्ज करें.
CTET Answer Key 2021 सबमिट करें और डाउनलोड करें.
आप हमारे ctet संबंधी सारी जानकारी इस website पर बने रहकर प्राप्त कर सकते हैं ll

No comments:
Post a Comment