Tuesday, March 16, 2021

BPSC LDC के कई पदों पर आई भर्तियां 2021

 BPSC LDC के कई पदों पर आई भर्तियां 2021:  BPSC ( Bihar police service commision )यानी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लोवर डिविजनल क्लर्क के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य  उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी की इस भर्ती में 12वीं (इंटरमीडिएट) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन कर सकते हैंl

Official notification





आवेदन करने की तिथि हैं: 
19 मार्च से आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उम्मीदवारों को यह याद रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि
16-04-2021 है।

आइए जानते हैं Bpsc लो important date यानी shedule dates :


1.भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि
- 15-03-2021

2.ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 09-03-2021

3.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16-04-2021


आईए जानते हैं इस पद हेतु क्या cteria क्या है ?

रिक्तियां - 24 है l मात्र 24 पद हेतु यह रिक्तियां है एल
जबकि आयु सीमा हैं
आयु सीमा - 18 से 37 वर्ष।
और education qualification है l
शैक्षिक योग्यता : एलडीसी पदों के लिए 10+2/इंटरमीडिएट पास  form fill up कर सकते हैं l


आवेदन शुल्क :

वेबसाइट -www.bpsc.bih.nic.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर
 एसटी एससी वर्ग के लिए मात्र 150 रुपए आवेदन शुल्क हैं l
ओबीसी OBC :– 600 ररुपए
GENRAL :– 600 रुपए

अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत यानी online एप्लीकेशन form भरने में होती है तो बीपीएससी की HELP LINE NUMBER पर समाधान पा सकते है l


बीपीएससी हेल्पलाइन नंबर: 
 हेल्पलाइन नंबर 9 9297739013 ये है हां याद रहे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही call कर सकते है तब ही बात हो सकती हैं l


BPSC की OFFICIAL WEBSITE हैं:

वेबसाइट -www.bpsc.bih.nic.in

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर जाकर registration कर सकते हैं l

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -वेबसाइट -www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर


No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...