डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GIVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
07 जून 2021
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है?
उत्तर : ई-100 प्रोजेक्ट।
2.विभिन्न हिंदी सीरियलों में अभिनय कर चुकी किस वरिष्ठ अभिनेत्री का निधन हो गया है?
उत्तर : तरला जोशी।
3.रिटायर्ड जस्टिस बाल कृष्णा नारायण को किसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश के ह्यूमन राइट कमीशन।
4.फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को कब तक के लिए सस्पेंड कर दिया है?
उत्तर : 7 जनवरी 2023.
5.केंद्र सरकार ने किस पात्रता परीक्षा को पास करने के बाद उसके प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है?
उत्तर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET).
6.असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात साहित्यकार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
उत्तर : लक्ष्मीनंदन बोरा।
7.देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है?
उत्तर : केवडिया (गुजरात)।
8.आज के दिन (07 जून) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे।
9.किस मशहूर कव्वाल का हृदयघात के कारण निधन हो गया है?
उत्तर : सईद साबरी
10.वित्त मंत्रालय की ओर से आज आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च हो रहा है वो क्या है?
उत्तर : http://www.incometax.gov.in

Qestion ka answere gujrat hoga
ReplyDelete