Wednesday, June 9, 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB




दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें

किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll


डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
09 जून 2021


1. कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियन एयरफोर्स (IAF) के नए वाइस चीफ बने है?

 (a) सुरेश कुमार चौधरी
 (b) राजेंद्र प्रसाद धीरज
 (c) मुकेश सिंह झझर
 (d) विवेक राम चौधरी
उत्तर: विवेक राम चौधरी

Details: हाल ही में, विवेक राम चौधरी (VR Choudhary) को इंडियन एयरफोर्स (IAF) के अगले वाइस चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो नए कमांडर इन चीफ भी नया कार्यभार संभालेंगे। एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल "बल्लभ राधाकृष्ण" दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी की जगह लेंगे। वहीं, एयर मार्शल "आरजे डकवर्थ" प्रयागराज में मध्य कमान का जिम्मा संभालेंगे l

2.भारत को यूएन की किस कॉउंसिल का सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा?

उत्तर : यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल।

 3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से किन दो योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है?

उत्तर : देश के सभी राज्यों में 18 पार युवाओं को मुफ्त कोविड टीका एवं दीवाली तक निशुल्क अनाज। 

4.अमेज़न के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस जुलाई में ब्लू ओरिजिन के पहले मानव अंतरिक्ष यान में उड़ान भरेंगे उस यान का नाम क्या था?

उत्तर : न्यू शेफर्ड। 

5.कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन सा देश 13 जून को जनमत संग्रह कराने जा रहा है, इससे पहले भूटान कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है?

उत्तर : स्विट्जरलैंड। 

6.  8 जून को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस। 

9.भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है?

उत्तर : इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज। 

10.किस कास्टिंग डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?

उत्तर : सेहर लतीफ। 

11.प्रतिवर्ष विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) कब मनाया जाता है?

 (a) 28 मई को
 (b) 25 मई को
 (c) 22 मई को
 (d) 26 मई को

Details: हाल ही में, 28 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) मनाया गया है। दोस्तों आप को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 28 मई को दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 2011 से हुई थी। इस वर्ष इस दिवस की थीम है "एक्सेस एंड्स हंगर"। 

12.कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?

 (a) बजरंग के दत्त
 (b) पारेश बी लाल
 (c) सुलेख जे निगम
 (d) आरसी गोयल

उत्तर: पारेश बी लाल

Details:हाल ही में, प्रसिद्द मसेंजिंग एप्प WhatsApp ने भारत में पारेश बी लाल को शिकायत अधिकारी नामित किया है। पाठकों को बता दे की भारत में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) संबंधी नये नियमों के पिछले सप्ताह में प्रभाव में आ जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। इन नियमों के तहत प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों को भारत में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिये एक शिकायत अधिकारी, एक नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। ये अधिकारी भारत में रहने वाले होने चाहिये।

Answer of the last video question.

Q.हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय युकर पुरस्कार जीता है?
उत्तर: डेविड डियोप

Question for you

Q. हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बूकर पुरस्कार जीता है?

दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l

https://youtu.be/o_LjelP3SSY

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...