Wednesday, June 9, 2021

TET 2021 Registration: कल से शुरू हो रहा TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया,

 TET 2021 Registration: कल से शुरू हो रहा TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया,इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करेंll



TET 2021 Registration: शिक्षा विभाग ने मेघालय TET 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है,. इसके लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी (TET 2021 Registration) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 जून, 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (Meghalaya TET 2021) के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे TET की आधिकारिक वेबसाइट megeducation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं./ पंजीकरण प्रक्रिया (Meghalaya TET 2021) 10 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी. आपके पास लगभग 30 दिनों का वक्त है l आवेदन जितना जल्दी हो कर ले/


आप इस लिंक के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं l http://megeducation.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन (Meghalaya TET 2021) कर सकते हैं. यह परीक्षा (Meghalaya TET 2021) राज्य में 28 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी. Meghalaya TET 2021 चयन प्रक्रिया में पेपर I और पेपर- II शामिल हैं. 
 दोस्तों आपको बताते चले कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा मेघालय TET 2021 का माध्यम अंग्रेजी में होगा. हिंदी या अन्य भाषा नहीं होगी /

No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...