Wednesday, June 9, 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB




दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें

किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll

डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
08 जून 2021


1.देश के नए इलेक्शन कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर : अनूप चंद्र पांडेय। 

2. भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-२०२१ की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर : मध्य प्रदेश। 

3.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 94,052 (6148 मौतें).

4.किस देश की संसद ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून पास कर दिया है, ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?

उत्तर : अल सल्वाडोर। 

5.किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : नंगगोम डिंको। 

6.कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किस नयी पार्टी में शामिल हो गए हैं?

उत्तर : भारतीय जनता पार्टी। 

7.बंगाल के किस क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : रवि बनर्जी। 

8.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में किन तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में जगह दी गयी है?

उत्तर : आईआईटी बॉम्बे (177वें), आईआईटी दिल्ली (185वें) एवं आईएससी बेंगलुरु (186वें)। 

9.नीदरलैंड की सिफान हसन द्वारा दो दिन पहले बनाये गए रिकॉर्ड को इथोपिया की किस धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29 मिनट १.03 सेकेंड में पूरा करके अन्य विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?

उत्तर : लेटिजनबेड गिडे। 

10.ईटी प्रेस्टीजियस ब्रांड 2021 के अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?

उत्तर : अशोक मसाले। 

11. कौन व्यक्ति हाल ही में, Amazon के नए CEO के रूप में नियुक्त किए गये है?

 (a) टीफोर्ड मोंजे
 (b) एंडी जेसी
 (c) लूसो एंड्रू
 (d) किको बर्ड

उत्तर एंडी जेसी 

Details . हाल ही में, अमेजन कंपनी के सीईओ "जेफ बेजोस" ने अमेजन कंपनी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जेफ बेजोस के अनुसार वह अमेजन के सीईओ पद का कार्यभार छोड़ रहे हैं और अब उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के मौजूदा सीईओ "एंडी जेसी" इस पद का कार्यभार संभालेंगे। पाठकों को बता दे की जेफ बेजोस ने साल 1994 में अमेजन कंपनी की स्थापना की थी। तब यह कंपनी एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में काम करती थी।

Answer of the last video question.

Q.हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय युकर पुरस्कार जीता है?

उत्तर : हाल ही में फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप (David Diop) ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 जीता, वे इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले फ़्रांसिसी व्यक्ति बन गये हैं। उन्हें उनकी पुस्तक “At Night All Blood is Black” के लिए दिया गया है। इस किताब का अंग्रेजी में अनुवाद एना मोश्कोवाकिस (Anna Moschovakis) द्वारा किया गया है। इस पुरस्कार की इनामी राशि 50,000 पौंड लेखक और अनुवादक के बीच बांटी जाएगी।

Question for you

Q.कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?

 (a) बजरंग के दत्त

 (b) पारेश बी लाल

 (c) सुलेख जे निगम

 (d) आरसी गोयल

दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें lदिए गए लिंक पर जाकर ll



1 comment:

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...