Friday, June 25, 2021

Bihar SI Recruitment: बिहार दरोगा भर्ती , सार्जेंट औरASI पदों के सेलेक्शन हेतु लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 BPSSC: बिहार पुलिस SI(दरोगा) ,सार्जेंटऔर ASI पदों के लिए क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लेटर हुआ जारी, जानें कैसे करे चेक :




बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल,ASI  के पद के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवारों का सिलेक्शन लेट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना नियुक्ति पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. और इसे HARD COPY में परिणत कर सकते है I


अगस्त 2019 में आया हुआ था रिक्तियां विज्ञापन:


वर्ष 2019 अगस्त में बिहार सरकार, गृह विभाग (कांस्टेबल ब्रांच) के अंतर्गत साल 2019 में पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट और बिहार सरकार, जेल एवं सुधार सेवाएं, गृह विभाग के अंतर्गत सहायक जेल अधीक्षक (सीधी भर्ती ) के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 01/2019 दिनांक 21 अगस्त 2019 को प्रकाशित किया गया था.


17 जून को घोषित हुआ फाइनल रिजल्ट घोषित :


बीपीएसएससी ने 17 जून 2021 को बिहार पुलिस एसआई, एएसआई जेल, सार्जेंट भर्ती परीक्षा  का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था. विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 2402 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 2062 उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्त किया जाएगा जबकि सार्जेंट के लिए 215, और सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के लिए 125 कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिलेगी.




BPSSC सिलेक्शन लेटर ऐसे करें डाउनलोड:



1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं

2.होमपेज पर, पुलिस उप निरीक्षक, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के पद के लिए 'डाउनलोड सिलेक्शन लेटर लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद

3.लॉगिन करने के लिए पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. ऐसा करते ही BPSSC चयन पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा.

4.डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

5. और इस डाउनलोड नियुक्ति पत्र को google drive में हमेशा के लिए save कर दे /



सभी slect योग्य उम्मीदवारों को उनके नए जिम्मेदारियां के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं हम और हमारी टीम की ओर से आप सब निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन करे Best Of Luck



No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...