Saturday, June 19, 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB



दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll


डेली करेंट अफेयर्स 2021


आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .


19 जून 2021


Q.1 : हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने राज्य में “वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड” स्थापित करने की घोषणा की है?

 (a) राजस्थान
 (b) पंजाब
 (c) उत्तरप्रदेश
 (d) उत्तराखंड

Answer :राजस्थान

 DETAILS : हाल ही में, राजस्थान सरकार ने वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड (Vedic Shiksha & Sanskar Board) का गठन करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की इस बोर्ड के तहत छात्रों को विज्ञान और योग के संबंध का ज्ञान दिया जाएगा। साथ ही वैदिक रिति रिवाज एवं संस्कार आधारित शिक्षा दी जाएगी।

Q.2 : हाल ही में, दिए गए वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों में किस भारतीय मूल की पत्रकार को पुरस्कार मिला है?

 (a) अवनि घोष
 (b) किरण गौतम
 (c) मेघा रोजगोपालन
 (d) प्रियल चौधरी

Answer :मेघा रोजगोपालन 

Details: हाल ही में, पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कारों (Pulitzer Prize 2021) की घोषणा की गई है। इस वर्ष भारतीय मूल की पत्रकार मेघा रोजगोपालन (Megha Rajagopalan) को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है। उन्हें ये पुरस्कार दुनिया के सामने चीन के बड़े झूठ उजागर करने को लेकर मिला है। वहीं अमेरिका के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या का वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लड़की डार्नेला फ्रेजियर (Darnella Frazier) को भी पुरस्कार मिला है।  

Q 3. भारत के किस प्रसिद्ध एथलीट का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

Answer : मिल्खा सिंह।

 Details :    भारत ने अपने नायाब हीरे को खो दिया. महान एथलीट मिल्खा सिंह अब हमारे बीच में नहीं रहे. उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. भारत की हर पीढ़ी मिल्खा सिंह को सलाम करती है. ओलिंपिक खेलों में वह भले ही मेडल जीतने से चूक गए थे लेकिन एक समय था जब दुनिया भर में उनके नाम का डंका बजता था.l अपनी जिंदगी में उन्होंने योद्धा की तरह लड़ाई की है और युवा पीढ़ी के लिए वो एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं.

        मिल्खा सिंह का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब में एक सिख राठौर परिवार में 20 नवम्बर 1929 को हुआ था। मिल्खा सिंह आज तक भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित धावक हैं. कामनवेल्थ खेलो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले वे पहले भारतीय है. खेलो में उनके अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू भी मिल्खा सिंह के खेल को देख कर उनकी तारीफ करते थे. और उन्हें मिल्खा सिंह पर गर्व था.l  

 Q4.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर किसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है?

उत्तर : एंटोनियो गुटेरेस ।

  Q 5.  कौन व्यक्ति हाल ही में, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी MyLab डिस्कवरी सॉल्यूशंस के ब्रांड एम्बैसडर बने है?

 (a) अमिताभ बच्चन

 (b) अक्षय कुमार

 (c) वीरेंद्र सहवाग

 (d) अजिंक्य रहाणे

Answer :अक्षय कुमार Details : हाल ही में, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब (MyLab) डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की पुणे की कंपनी ने देश की पहली कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट किट "CoviSelf" पेश की है। कंपनी डॉयग्नॉस्टिक्स, खाद्य सुरक्षा, कृषि और पशु दवाओं जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। 

Q6.  हाल ही में, कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने है?

 (a) स्टुअर्ट ब्रॉड

 (b) आदिल रशीद

 (c) जेम्स एंडरसन

 (d) क्रिस वोक्स

Answer :जेम्स एंडरसन  Details :हाल ही में, इंग्लैंड के तेज गेदबाज जेम्स एंडरसन देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गये है। पाठकों को बता दे की उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बर्मिंघम टेस्ट जेम्स एंडरसन का 162वां टेस्ट मैच है। एंडरसन ने महज 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था और अब वो 162 टेस्ट मैच के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।

Q7.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर किसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है?

Answer : एंटोनियो गुटेरेस। 

Q8. भारतीय कलाकार प्रभाकर पाचपुते ने किस पुरस्कार को जीत लिया है?

Answer: नौवें आर्टेस मुंडी पुरस्कार। 

Q9. असम के मरिआनी सीट से कांग्रेस विधायक एवं चाय जनजाति समाज के नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?

Answer: रूपज्योति कुर्मी। 

Q10.चेन्नई के इंजीनियर राजगोपाल ईचमबड़ी को अमेरिका के किस इंस्टीट्यूट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

Answer: इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी। 

  Q11. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले किस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है?

Answer : महमूद जमाल। 

Q12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

Answer : 60,753 (1647 मौतें).  


Answer of the last video question.


Q. हाल ही में, कौन UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने है?
 (a) सुनील सेठी
 (b) अक्षय कुमार
 (c) रणवीर कपूर
 (d) संजय दत्त

Answer :  संजय दत्त
Details : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को UAE का Golden Visa मिला है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही संजय दत्त यह वीजा पाने वाले प्रथम भारतीय अभिनेता बन गये है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ये गोल्डन वीजा हर किसी को नहीं देता है। इसके लिए आपके अंदर कुछ खास प्रतिभा होनी चाहिए। या फिर आप निवेशक हो, जो वहां निवेश कर रहे हों। इस हिसाब दो किस्म को गोल्डन वीज़ा दिया जाता है। पहला 10 साल के लिए और दूसरा 5 साल के लिए।

Question for you 


हाल ही में, किन फिल्मों के मशहूर अभिनेता ‘संचारी विजय’ का 38 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
 (a) कन्नड़
 (b) गुजराती
 (c) मराठी
 (d) भोजपुरी

आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार Chanel or blogs जरूर VISIT करें l



No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...