BPSC BIHAR POLICE SI EXAM 2021 : बिहार पुलिस को नए दरोगा और सार्जेंट मिलेंगे जल्द, 2213 की PT होगी कब
BPSC BIHAR POLICE SI RECRUITMENT : बिहार पुलिस को हफ्ते भर में नए दरोगा और सार्जेंट शीघ्र मिलने वाले हैंl साथ ही कारा व सुधार सेवाओं को नए सहायक जेल अधीक्षक भी मिलेंगे l ये लगभग सुनिश्चित है कि तीनों पदों के लिए हुए संयुक्त परीक्षा का परिणाम हफ्ते भर में आने वाली है l दोस्तों आपको यह जानकारी है ही कि तीनों पदों पर बहाली की प्रक्रिया 2019 में ही आरंभ हुई थी l बिहार पुलिस व कारा एवम सुधार सेवाएं के अधीन दरोगा, सार्जेंट व सहायक जेल अधिक्षक के 2246 पदों पर बहाली होनी है l अब यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और इसके पूरी होने के बाद ही शीघ्र 2213 पदों के लिए प्रारंभिक यानी PT परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जो पहले से ही निर्धारित है I इनमें पूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी हैl
बीपीएसएससी दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को कोरोना की पहली लहर ने प्रभावित किया। इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी कर ली गई। अगले महीने रिजल्ट आने की संभावना है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) अब 2213 पद पर होनेवाली दूसरी बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटा है l कोरोना की हालात सुधर रहे हैं , उससे देखते हुए तय माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा की तारीख अब जल्द घोषित होगी। जानकारी के लिए बता दे कि
6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर दारोगा और सार्जेंट की बहाली हो रही है। साल 2019 में इन दो पदों के साथ सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली निकाली थी। इसके अलावा साल 2020 में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद शामिल हैं। इसके लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोस्तों जैसे ही 2246 दरोगा पदों की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं वैसे ही 2213 दरोगा पदों के लिए पीटी exam लिया जाएगा यह उक्त बातें पहले ही कही गई थी ऐसा होने से जो लोग 2246 पदों वाले चयनित हो जाते है वो 2213 पीटी exam नहीं देंगे जिस से नए अभ्यर्थियों को फायदा होगा l
Cutt off (approx)
कोरोना की वजह से बहाली प्रक्रिया में हो रही थी विलंब
बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के साथ कारा विभाग में सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया में कोरोना की वजह से पहले ही विलंब हो चुका है। इसके लिए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिसम्बर 2019 में हुई, जिसका परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी कर दिया गया। इससे पहले की मुख्य परीक्षा होती तो कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा। इसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए। आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। इसी वर्ष 15 जनवरी को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया और मार्च-अप्रैल में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई लेकिन अब जहां कोरोना का आंकड़ा और मामला दोनों घट रहा है तो दरोगा बहाली प्रक्रिया का फाइनल टच पूरी की जा रही है l
दोस्तों आप हमारे youtube chanel पर भी bpsc,STET,CTET,PGT,TGT से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है plz visti below link


No comments:
Post a Comment