Wednesday, June 16, 2021

UP TET वैधता : UPTET भी होगा लाइफटाइम वैधता , सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

 UP TET वैधता : UPTET भी होगा लाइफटाइम वैधता , सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी 





UP TET : यूपी में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को आजीवन वैध करने के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल ही हरी झंडी दे दी है। दोस्तों  अभी तक यूपी में टीईटी प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए मान्य है। हर पांच साल के बाद पुनः उम्मीदवारों को दोबारा यूपी टीईटी परीक्षा पास करनी होती थी।  हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टीईटी को आजीवन मान्य करने के लिए आधिकारिक घोषणा की थी। अब केंद्र सरकार के तर्ज पर पहले बिहार सरकार अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस फैसले को हरी झंडी दे दी है। इससे राज्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी का सपना देख रहे कई युवा उम्मीदवारों को लाभ होगा। अब उनमें भी शिक्षक बनने का आश फिर जाग उठी है l

अभ्यर्थियों को मिलेगी बार-बार परीक्षा से मुक्ति :

प्राइमरी व जूनियर स्कूलों अर्थात कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने के लिए टीईटी अनिवार्य होता है। यह केवल पात्रता परीक्षा है। यानि यह शिक्षक के अर्हता को जांच करता है lअब पात्रता आजीवन भर मान्य होने से अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा में बैठने से मुक्ति मिलेगी और आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। अभी हर अभ्यर्थी दो से तीन साल के अंतर पर टीईटी देता है कि यदि एक साल टीईटी न हो तो उसके प्रमाणपत्र की वैधता बनी रहे। ताकि वो सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए योग्य हो सके lकेंद्र के अनुसार यह आदेश 2011 से प्रभावी होगा। इसलिए राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे








No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...