Friday, June 18, 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB



दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें

किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll

डेली करेंट अफेयर्स 2021

आप  daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .


18 जून 2021

1.हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति Microsoft के नए चेयरमैन बने है?

 (a) कुमार राघव
 (b) एमके कृष्णा
 (c) सत्या नडेला
 (d) सुन्दर पिचई

Answer :सत्या नडेला

DETAILS: हाल ही में, भारतीय मूल के सत्या नडेला (Satya Nadella) को Microsoft ने अपना चेयरमैन नया बनाया है। पाठकों को बता दे की इस नियुक्ति के बाद नडेला "जॉन थॉम्पसन" का स्थान लेंगे। सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे। थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे। थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे।

2.हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की ‘विश्व दाता सूचकांक’ रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

 (a) 10वां
 (b) 12वां
 (c) 13वां
 (d) 14वां

Answer :14वां

Details : हाल ही में, जारी विश्व दाता सूचकांक 2021 (World Giving Index 2021) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश है। Covid-19 महामारी ने दुनियाभर में दान कार्यों के रुझानों का संकेत दिया है। चैरिटीज एंड फाउंडेशन- सीएएफ के इस वर्ष के सर्वेक्षण में दान और परोपकारी गतिविधियों पर लॉकडाउन के प्रभावों का उल्लेख किया गया है। पाठकों को बता दे की भारत अब विश्व के शीर्ष 20 उदार देशों में शामिल है, जबकि पिछले दस वर्षों तक भारत 82वें स्थान पर था।

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किस प्रोग्राम का शुभारम्भ करेंगे?

Answer : क्रैश कोर्स प्रोग्राम।

4.किस जापानी टेनिस खिलाड़ी ने निजी कारणों एवं ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर विंबलडन चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है?

Answer: नाओमी ओसाका।

5.ग्लासडोर की ओर से जारी दुनिया के टॉप 100 सीईओ की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

Answer : रिच लेसर (बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप).

6. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए किसकी शुरुआत की है?

Answer : राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1552260 और रिपोर्टिंग प्लेफॉर्म।

7.कौन व्यक्ति हाल ही में, WHO के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य नियुक्त किए गये है?
 (a) मुकेश शर्मा
 (b) आदिल पठान
 (c) मोहम्मद रजाक
 (d) गणेश श्रीनाथ

Answer :मुकेश शर्मा

Details : हाल ही में, वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ व प्रदूषण के क्षेत्र में शोध करन वाले प्रो. मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह (GAPH-टैग) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया है। वह दुनिया भर में वायु प्रदूषण कम करने पर काम करेंगे। प्रो. शर्मा पूर्व में भी डब्ल्यूएचओ, जिनेवा, इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन एयर एशिया यूनाइटेड नेशनल एनवायरमेंटल प्रोग्राम, बैंकाक और विश्वबैंक से जुड़कर भी कई शोध कार्य कर चुके हैं।

8.प्रतिवर्ष विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) कब मनाया जाता है?
 (a) 13 जून को
 (b) 15 जून को
 (c) 16 जून को
 (d) 17 जून को

Answer :15 जून को


Details : हाल ही में, 15 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष पवन ऊर्जा और इसके उपयोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 15 जून को मनाया जाता है। यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल ने इस दिन को पहली बार वर्ष 2007 में मनाया था। इसके बाद 2009 में इसे विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2009 तक विश्व पवन दिवस या वैश्विक पवन दिवस नहीं था। 2009 के बाद से यह दिन और अधिक समावेशी हो गया है और इस दिन का लोगों को बताया गया।

9.अमेरिकी सीनेट ने पानी से जुड़े मुद्दों की विशेषज्ञ भारतीय मूल की किस महिला को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के जल कार्यालय के प्रमुख के तौर पर मंजूरी दे दी है?

उत्तर : राधिका फॉक्स। 

10. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 62,480 (1587 मौतें).

11. केंद्र सरकार ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के स्थाई मिशन में तीन साल के कार्यकाल के लिए किसे निदेशक नियुक्त किया है?

उत्तर : आशीष चांदोरकर।

12.हाल ही में, किसे मई-2021 लिए ICC Player of the Month का अवार्ड मिला है?
 (a) जो रूट (इंग्लैंड)
 (b) चमिरा कापुगेदेरा (श्रीलंका)
 (c) मेथ्यु वेड (ऑस्ट्रेलिया)
 (d) मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)
Answer : मुश्फिकुर रहीम ( बांग्लादेश)
 

Details :हाल ही में, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को मई-2021के लिए ICC Player of the Month के अवार्ड के लिए चुना गया है। पाठकों को बता दे की मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने वाली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेट में स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर "कैथरीन ब्रायस" को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा है।


Answer of the last video question.


Q. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना” शुरू की है?

Answer: असम

Details : : हाल ही में, असम सरकार ने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना (Mukhyamantri Shishu Seva Yojana) की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार अभिभावक गंवाने वाले बच्चों को 3500 रूपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चों के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें आवासीय विद्यालयों या संस्थानों में भेजा जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।


Question for you


Q. हाल ही में, कौन UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने है?
 (a) सुनील सेठी
 (b) अक्षय कुमार
 (c) रणवीर कपूर
 (d) संजय दत्त



दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l Link is below



No comments:

Post a Comment

डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB

 डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...