Friday, June 25, 2021
Saturday, June 19, 2021
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
19 जून 2021
Q.1 : हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने राज्य में “वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड” स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) उत्तरप्रदेश
(d) उत्तराखंड
Answer :राजस्थान
DETAILS : हाल ही में, राजस्थान सरकार ने वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड (Vedic Shiksha & Sanskar Board) का गठन करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की इस बोर्ड के तहत छात्रों को विज्ञान और योग के संबंध का ज्ञान दिया जाएगा। साथ ही वैदिक रिति रिवाज एवं संस्कार आधारित शिक्षा दी जाएगी।
Q.2 : हाल ही में, दिए गए वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों में किस भारतीय मूल की पत्रकार को पुरस्कार मिला है?
(a) अवनि घोष
(b) किरण गौतम
(c) मेघा रोजगोपालन
(d) प्रियल चौधरी
Answer :मेघा रोजगोपालन
Details: हाल ही में, पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कारों (Pulitzer Prize 2021) की घोषणा की गई है। इस वर्ष भारतीय मूल की पत्रकार मेघा रोजगोपालन (Megha Rajagopalan) को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है। उन्हें ये पुरस्कार दुनिया के सामने चीन के बड़े झूठ उजागर करने को लेकर मिला है। वहीं अमेरिका के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या का वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लड़की डार्नेला फ्रेजियर (Darnella Frazier) को भी पुरस्कार मिला है।
Q 3. भारत के किस प्रसिद्ध एथलीट का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Answer : मिल्खा सिंह।
Details : भारत ने अपने नायाब हीरे को खो दिया. महान एथलीट मिल्खा सिंह अब हमारे बीच में नहीं रहे. उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. भारत की हर पीढ़ी मिल्खा सिंह को सलाम करती है. ओलिंपिक खेलों में वह भले ही मेडल जीतने से चूक गए थे लेकिन एक समय था जब दुनिया भर में उनके नाम का डंका बजता था.l अपनी जिंदगी में उन्होंने योद्धा की तरह लड़ाई की है और युवा पीढ़ी के लिए वो एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं.
मिल्खा सिंह का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब में एक सिख राठौर परिवार में 20 नवम्बर 1929 को हुआ था। मिल्खा सिंह आज तक भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित धावक हैं. कामनवेल्थ खेलो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले वे पहले भारतीय है. खेलो में उनके अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू भी मिल्खा सिंह के खेल को देख कर उनकी तारीफ करते थे. और उन्हें मिल्खा सिंह पर गर्व था.l
Q4.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर किसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है?
उत्तर : एंटोनियो गुटेरेस ।
Q 5. कौन व्यक्ति हाल ही में, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी MyLab डिस्कवरी सॉल्यूशंस के ब्रांड एम्बैसडर बने है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अक्षय कुमार
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) अजिंक्य रहाणे
Answer :अक्षय कुमार Details : हाल ही में, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब (MyLab) डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की पुणे की कंपनी ने देश की पहली कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट किट "CoviSelf" पेश की है। कंपनी डॉयग्नॉस्टिक्स, खाद्य सुरक्षा, कृषि और पशु दवाओं जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।
Q6. हाल ही में, कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने है?
(a) स्टुअर्ट ब्रॉड
(b) आदिल रशीद
(c) जेम्स एंडरसन
(d) क्रिस वोक्स
Answer :जेम्स एंडरसन Details :हाल ही में, इंग्लैंड के तेज गेदबाज जेम्स एंडरसन देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गये है। पाठकों को बता दे की उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बर्मिंघम टेस्ट जेम्स एंडरसन का 162वां टेस्ट मैच है। एंडरसन ने महज 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था और अब वो 162 टेस्ट मैच के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।
Q7.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर किसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है?
Answer : एंटोनियो गुटेरेस।
Q8. भारतीय कलाकार प्रभाकर पाचपुते ने किस पुरस्कार को जीत लिया है?
Answer: नौवें आर्टेस मुंडी पुरस्कार।
Q9. असम के मरिआनी सीट से कांग्रेस विधायक एवं चाय जनजाति समाज के नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
Answer: रूपज्योति कुर्मी।
Q10.चेन्नई के इंजीनियर राजगोपाल ईचमबड़ी को अमेरिका के किस इंस्टीट्यूट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Answer: इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।
Q11. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले किस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है?
Answer : महमूद जमाल।
Q12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
Answer : 60,753 (1647 मौतें).
Answer of the last video question.
Q. हाल ही में, कौन UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने है?
(a) सुनील सेठी
(b) अक्षय कुमार
(c) रणवीर कपूर
(d) संजय दत्त
Answer : संजय दत्त
Details : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को UAE का Golden Visa मिला है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही संजय दत्त यह वीजा पाने वाले प्रथम भारतीय अभिनेता बन गये है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ये गोल्डन वीजा हर किसी को नहीं देता है। इसके लिए आपके अंदर कुछ खास प्रतिभा होनी चाहिए। या फिर आप निवेशक हो, जो वहां निवेश कर रहे हों। इस हिसाब दो किस्म को गोल्डन वीज़ा दिया जाता है। पहला 10 साल के लिए और दूसरा 5 साल के लिए।
Question for you
हाल ही में, किन फिल्मों के मशहूर अभिनेता ‘संचारी विजय’ का 38 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(a) कन्नड़
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) भोजपुरी
आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार Chanel or blogs जरूर VISIT करें l
Friday, June 18, 2021
फ्लाइंग सिख : मिल्खा सिंह नहीं रहें / भारत प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
फ्लाइंग सिख : मिल्खा सिंह नहीं रहें / भारत प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
भारत ने आज 19 june 2021 को अपने नायाब हीरे को खो दिया. महान एथलीट मिल्खा सिंह अब हमारे बीच में नहीं रहे. उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया. भारत की हर पीढ़ी मिल्खा सिंह को सलाम करती है.
आरंभिक जीवन :
मिल्खा सिंह का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब में एक सिख राठौर परिवार में 20 नवम्बर 1929 को हुआ था। अपने माँ-बाप की कुल 15 संतानों में वह एक थे। उनके कई भाई-बहन बाल्यकाल में ही गुजर गए थे।
बंटवारे में मिल्खा सिंह ने खो दिया था अपना आधे से ज्यादा परिवार
फ्लाइंग सिख' नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का जन्म साल 1929 में पाकिस्तान के मुजफरगढ़ के गोविंदपुरा में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाईयों का सामना किया. भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त उनको भारत आना पड़ा लेकिन उस दौरान उन्होंने 14 में से आठ भाई बहनों और माता-पिता को खो दिया. इस बात का दुःख और दर्द दोनों उन्हें आजीवन रहीं l भारत के विभाजन के बाद हुए दंगों में मिलखा सिंह ने अपने माँ-बाप और भाई-बहन खो दिया। अंततः वे शरणार्थी बन के ट्रेन द्वारा पाकिस्तान से दिल्ली आए। दिल्ली में वह अपनी शदी-शुदा बहन के घर पर कुछ दिन रहे। कुछ समय शरणार्थी शिविरों में रहने के बाद वह दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक पुनर्स्थापित बस्ती में भी रहे। भारत के विभाजन के बाद की अफ़रा तफ़री में मिलखा सिंह ने अपने माँ बाप खो दिए। अंततः वे शरणार्थी बन के ट्रेन द्वारा पाकिस्तान से भारत आए। ऐसे भयानक बचपन के बाद उन्होंने अपने जीवन में कुछ कर गुज़रने की ठानी। एक होनहार धावक के तौर पर ख्याति प्राप्त करने के बाद उन्होंने २००मी और ४००मी की दौड़े सफलतापूर्वक की और इस प्रकार भारत के अब तक के सफलतम धावक बने।
मिल्खा सिंह का जीवन सफर :
इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुना गया. उन्होंने तीन ओलंपिक 1956 मेलबर्न, 1960 रोम और 1964 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने हिस्सा लिया. रोम के 1960 ग्रीष्म ओलंपिक और टोक्यो के 1964 ग्रीष्म ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इसके साथ ही उन्होंने 1958 और 1962 के एशियाई खेलो में भी स्वर्ण पदक जीता था. 1960 के रोम ओलंपिक खेलों में उन्होंने पूर्व ओलंपिक कीर्तिमान तोड़ा, लेकिन पदक से वंचित रह गए. इस दौरान उन्होंने ऐसा नेशनल कीर्तिमान बनाया, जो लगभग 40 साल बाद जाकर टूटा.
कैसे बने मिल्खा सिंह से 'फ्लाइंग सिख"
पाकिस्तान में हुए एक इंटरनेशनल एथलीट में मिल्खा सिंह ने भाग लिया. उनका मुकाबला अब्दुल खालिक से हुआ. यहां मिल्खा ने अब्दुल को हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति फील्ड मार्शल अयूब खान ने उन्हें 'फ्लाइंग सिख' की उपाधि से नवाजा.
अब्दुल खालिक को हराने के बाद उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान मिल्खा सिंह से कहा था, 'आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो. इसलिए हम तुम्हे फ्लाइंग सिख के खिताब से नवाजते हैं'. इसके बाद से मिल्खा सिंह को पूरी दुनिया में 'फ्लाइंग सिख' के नाम से जाना जाने लगा. तब से आज तक उन्हें फ्लाइंग सिख कहा जाने लगा l
फरहान अख्तर ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म "मिल्खा सिंह" में जबरदस्त अभिनय किया है और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को पर्दे पर ईमानदारी के साथ उतारने की कोशिश की है और इस फिल्म को भी बहुत ख्याति मिली अगर आप भी उनके जीवन को संक्षिप्त में समझना चाहते हैं तो यह फिल्म एक दफा जरूर देखें
मिल्खा सिंह जी की निधन पर विभिन्न क्षेत्रों के हस्तियों ने जताया दुःख और श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए l माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने भी जताया दुःख :
खेलो में उनके अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया है.
मिल्खा सिंह भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित धावक हैं. कामनवेल्थ खेलो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले वे पहले भारतीय है. खेलो में उनके अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू भी मिल्खा सिंह के खेल को देख कर उनकी तारीफ करते थे. और उन्हें मिल्खा सिंह पर गर्व था. पाकिस्तान भी कायल था मिल्खा सिंह जी की अब्दुल खालिक को हराने के बाद उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान मिल्खा सिंह से कहा था, 'आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो. इसलिए हम तुम्हे फ्लाइंग सिख के खिताब से नवाजते हैं'.
हम सब भी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हैं और पूरे भारत के साथ संसार को उन पर गर्व है और रहेगा l आपका जाना भारत और खेल जगत का व्यक्तिगत क्षति है l
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
18 जून 2021
1.हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति Microsoft के नए चेयरमैन बने है?
(a) कुमार राघव
(b) एमके कृष्णा
(c) सत्या नडेला
(d) सुन्दर पिचई
Answer :सत्या नडेला
DETAILS: हाल ही में, भारतीय मूल के सत्या नडेला (Satya Nadella) को Microsoft ने अपना चेयरमैन नया बनाया है। पाठकों को बता दे की इस नियुक्ति के बाद नडेला "जॉन थॉम्पसन" का स्थान लेंगे। सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे। थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे। थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे।
2.हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की ‘विश्व दाता सूचकांक’ रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 10वां
(b) 12वां
(c) 13वां
(d) 14वां
Answer :14वां
Details : हाल ही में, जारी विश्व दाता सूचकांक 2021 (World Giving Index 2021) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश है। Covid-19 महामारी ने दुनियाभर में दान कार्यों के रुझानों का संकेत दिया है। चैरिटीज एंड फाउंडेशन- सीएएफ के इस वर्ष के सर्वेक्षण में दान और परोपकारी गतिविधियों पर लॉकडाउन के प्रभावों का उल्लेख किया गया है। पाठकों को बता दे की भारत अब विश्व के शीर्ष 20 उदार देशों में शामिल है, जबकि पिछले दस वर्षों तक भारत 82वें स्थान पर था।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किस प्रोग्राम का शुभारम्भ करेंगे?
Answer : क्रैश कोर्स प्रोग्राम।
4.किस जापानी टेनिस खिलाड़ी ने निजी कारणों एवं ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर विंबलडन चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है?
Answer: नाओमी ओसाका।
5.ग्लासडोर की ओर से जारी दुनिया के टॉप 100 सीईओ की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
Answer : रिच लेसर (बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप).
6. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए किसकी शुरुआत की है?
Answer : राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1552260 और रिपोर्टिंग प्लेफॉर्म।
7.कौन व्यक्ति हाल ही में, WHO के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य नियुक्त किए गये है?
(a) मुकेश शर्मा
(b) आदिल पठान
(c) मोहम्मद रजाक
(d) गणेश श्रीनाथ
Answer :मुकेश शर्मा
Details : हाल ही में, वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ व प्रदूषण के क्षेत्र में शोध करन वाले प्रो. मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह (GAPH-टैग) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया है। वह दुनिया भर में वायु प्रदूषण कम करने पर काम करेंगे। प्रो. शर्मा पूर्व में भी डब्ल्यूएचओ, जिनेवा, इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन एयर एशिया यूनाइटेड नेशनल एनवायरमेंटल प्रोग्राम, बैंकाक और विश्वबैंक से जुड़कर भी कई शोध कार्य कर चुके हैं।
8.प्रतिवर्ष विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) कब मनाया जाता है?
(a) 13 जून को
(b) 15 जून को
(c) 16 जून को
(d) 17 जून को
Answer :15 जून को
Details : हाल ही में, 15 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष पवन ऊर्जा और इसके उपयोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 15 जून को मनाया जाता है। यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल ने इस दिन को पहली बार वर्ष 2007 में मनाया था। इसके बाद 2009 में इसे विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2009 तक विश्व पवन दिवस या वैश्विक पवन दिवस नहीं था। 2009 के बाद से यह दिन और अधिक समावेशी हो गया है और इस दिन का लोगों को बताया गया।
9.अमेरिकी सीनेट ने पानी से जुड़े मुद्दों की विशेषज्ञ भारतीय मूल की किस महिला को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के जल कार्यालय के प्रमुख के तौर पर मंजूरी दे दी है?
उत्तर : राधिका फॉक्स।
10. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 62,480 (1587 मौतें).
11. केंद्र सरकार ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के स्थाई मिशन में तीन साल के कार्यकाल के लिए किसे निदेशक नियुक्त किया है?
उत्तर : आशीष चांदोरकर।
12.हाल ही में, किसे मई-2021 लिए ICC Player of the Month का अवार्ड मिला है?
(a) जो रूट (इंग्लैंड)
(b) चमिरा कापुगेदेरा (श्रीलंका)
(c) मेथ्यु वेड (ऑस्ट्रेलिया)
(d) मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)
Answer : मुश्फिकुर रहीम ( बांग्लादेश)
Details :हाल ही में, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को मई-2021के लिए ICC Player of the Month के अवार्ड के लिए चुना गया है। पाठकों को बता दे की मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने वाली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेट में स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर "कैथरीन ब्रायस" को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा है।
Answer of the last video question.
Q. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना” शुरू की है?
Answer: असम
Details : : हाल ही में, असम सरकार ने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना (Mukhyamantri Shishu Seva Yojana) की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार अभिभावक गंवाने वाले बच्चों को 3500 रूपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चों के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें आवासीय विद्यालयों या संस्थानों में भेजा जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।
Question for you
Q. हाल ही में, कौन UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने है?
(a) सुनील सेठी
(b) अक्षय कुमार
(c) रणवीर कपूर
(d) संजय दत्त
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l Link is below
Click herehttps://youtu.be/IdoLQldOzFQ
Wednesday, June 16, 2021
UP TET वैधता : UPTET भी होगा लाइफटाइम वैधता , सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
UP TET वैधता : UPTET भी होगा लाइफटाइम वैधता , सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
UP TET : यूपी में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को आजीवन वैध करने के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल ही हरी झंडी दे दी है। दोस्तों अभी तक यूपी में टीईटी प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए मान्य है। हर पांच साल के बाद पुनः उम्मीदवारों को दोबारा यूपी टीईटी परीक्षा पास करनी होती थी। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टीईटी को आजीवन मान्य करने के लिए आधिकारिक घोषणा की थी। अब केंद्र सरकार के तर्ज पर पहले बिहार सरकार अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस फैसले को हरी झंडी दे दी है। इससे राज्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी का सपना देख रहे कई युवा उम्मीदवारों को लाभ होगा। अब उनमें भी शिक्षक बनने का आश फिर जाग उठी है l
अभ्यर्थियों को मिलेगी बार-बार परीक्षा से मुक्ति :
प्राइमरी व जूनियर स्कूलों अर्थात कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने के लिए टीईटी अनिवार्य होता है। यह केवल पात्रता परीक्षा है। यानि यह शिक्षक के अर्हता को जांच करता है lअब पात्रता आजीवन भर मान्य होने से अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा में बैठने से मुक्ति मिलेगी और आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। अभी हर अभ्यर्थी दो से तीन साल के अंतर पर टीईटी देता है कि यदि एक साल टीईटी न हो तो उसके प्रमाणपत्र की वैधता बनी रहे। ताकि वो सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए योग्य हो सके lकेंद्र के अनुसार यह आदेश 2011 से प्रभावी होगा। इसलिए राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे
Tuesday, June 15, 2021
BPSC BIHAR POLICE SI EXAM 2021 : बिहार पुलिस को नए दरोगा और सार्जेंट मिलेंगे जल्द, 2213 की PT होगी कब
BPSC BIHAR POLICE SI EXAM 2021 : बिहार पुलिस को नए दरोगा और सार्जेंट मिलेंगे जल्द, 2213 की PT होगी कब
BPSC BIHAR POLICE SI RECRUITMENT : बिहार पुलिस को हफ्ते भर में नए दरोगा और सार्जेंट शीघ्र मिलने वाले हैंl साथ ही कारा व सुधार सेवाओं को नए सहायक जेल अधीक्षक भी मिलेंगे l ये लगभग सुनिश्चित है कि तीनों पदों के लिए हुए संयुक्त परीक्षा का परिणाम हफ्ते भर में आने वाली है l दोस्तों आपको यह जानकारी है ही कि तीनों पदों पर बहाली की प्रक्रिया 2019 में ही आरंभ हुई थी l बिहार पुलिस व कारा एवम सुधार सेवाएं के अधीन दरोगा, सार्जेंट व सहायक जेल अधिक्षक के 2246 पदों पर बहाली होनी है l अब यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और इसके पूरी होने के बाद ही शीघ्र 2213 पदों के लिए प्रारंभिक यानी PT परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जो पहले से ही निर्धारित है I इनमें पूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी हैl
बीपीएसएससी दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को कोरोना की पहली लहर ने प्रभावित किया। इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी कर ली गई। अगले महीने रिजल्ट आने की संभावना है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) अब 2213 पद पर होनेवाली दूसरी बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटा है l कोरोना की हालात सुधर रहे हैं , उससे देखते हुए तय माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा की तारीख अब जल्द घोषित होगी। जानकारी के लिए बता दे कि
6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर दारोगा और सार्जेंट की बहाली हो रही है। साल 2019 में इन दो पदों के साथ सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली निकाली थी। इसके अलावा साल 2020 में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद शामिल हैं। इसके लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोस्तों जैसे ही 2246 दरोगा पदों की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं वैसे ही 2213 दरोगा पदों के लिए पीटी exam लिया जाएगा यह उक्त बातें पहले ही कही गई थी ऐसा होने से जो लोग 2246 पदों वाले चयनित हो जाते है वो 2213 पीटी exam नहीं देंगे जिस से नए अभ्यर्थियों को फायदा होगा l
Cutt off (approx)
कोरोना की वजह से बहाली प्रक्रिया में हो रही थी विलंब
बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के साथ कारा विभाग में सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया में कोरोना की वजह से पहले ही विलंब हो चुका है। इसके लिए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिसम्बर 2019 में हुई, जिसका परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी कर दिया गया। इससे पहले की मुख्य परीक्षा होती तो कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा। इसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए। आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। इसी वर्ष 15 जनवरी को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया और मार्च-अप्रैल में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई लेकिन अब जहां कोरोना का आंकड़ा और मामला दोनों घट रहा है तो दरोगा बहाली प्रक्रिया का फाइनल टच पूरी की जा रही है l
दोस्तों आप हमारे youtube chanel पर भी bpsc,STET,CTET,PGT,TGT से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है plz visti below link
Saturday, June 12, 2021
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB :
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
12 जून 2021 :
1.पोलैंड ओपन में किस भारतीय महिला पहलवान ने 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर : विनेश फोगाट।
2.पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस पर्यावरणविद एवं ओडिशा के पूर्व सूचना आयुक्त का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : प्रोफ़ेसर राधा मोहन।
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एवं कल (12 एवं 13 जून) को किस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगे?
उत्तर : जी-7 शिकार सम्मेलन।
4.भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं उनके बेटे शुभ्रांशु दोबारा से किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : तृणमूल कांग्रेस।
5.वर्ष 2020 में मिनेपोलिस में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या का वीडिओ को फिल्माने के लिए किस 18 वर्षीय लड़की को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : डार्नेला फ्रेजियर।
6.हाल ही में, कौन UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने है?
(a) सुनील सेठी
(b) अक्षय कुमार
(c) रणवीर कपूर
(d) संजय दत्त
Answer :संजय दत्त
7.अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तान मूल के किस व्यक्ति को न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामांकन को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : जाहिद कुरैशी।
8.आज के दिन (12 जून) को विषभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस।
9.विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं?
उत्तर : केन्या।
10.केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए “युवा – प्रधानमंत्री योजना” शुरू की है?
(a) डॉक्टरों
(b) लेखकों
(c) वैज्ञानिकों
(d) पत्रकारों
Answer :लेखकों
Details : हाल ही में, शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा – प्रधानमंत्री योजना (Yuva Pradhan Mantri Yojana) की शुरूआत की है। पाठकों को बता दे की यह युवा और नवोदित लेखकों (30 वर्ष से कम आयु) को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना है।
11.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 84,332 (4002 मौतें).
12.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 2022-२०२३ के कार्यकाल के लिए किन पांच देशों को अस्थाई रूप से चुना गया है?
उत्तर : यूएई, ब्राजील, घाना, गैवान, अल्बानिया।
Answer of the last video question.
इलाहबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव को यहीं का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी।
कौन है संजय यादव : 26 जून 1961 को जन्मे संजय यादव 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की। उन्होंने मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी अधिवक्ता के रूप में काम किया। संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे।
Question for you
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना” शुरू की है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) मणिपुर
(d) तमिलनाडु
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l
Bihar TET Validity : 2012 के बिहार टीईटी प्रमाणपत्र की मान्यता हुई ताउम्र ,एनसीटीई ने TET की LIFETIME वैधता प्रमाण पत्र की ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया जारी जल्दी चेक करें अभ्यर्थी
Bihar TET Validity : 2012 के बिहार टीईटी प्रमाणपत्र की मान्यता हुई ताउम्र ,एनसीटीई ने TET की LIFETIME वैधता प्रमाण पत्र की ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया जारी जल्दी चेक करें अभ्यर्थी
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं “TET और CTET” के बारे में. आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी करना पसंद करता है और उसमे भी अध्यापक की अधिकतर लोग नौकरी करना पसंद करते हैं. क्यूंकि इसके जरिये लोग भारत का भविष्य संबारने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही कुछ घंटो की नौकरी कर के सुकून से अपना जीवन बीता सकते हैं.
लेकिन आज कल सरकारी अध्यापक बनने के लिए कई प्रकार की परीक्षा रख दी गयी हैं. उन्ही परीक्षाओं में से “TET और CTET” भी एक हैं. वैसे तो दोनों का कार्य समान है लेकिन फिर इनमे कुछ असमानताएं हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि “TET और CTET क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों अब जानेंगे TET क्या हैं ?
TET क्या है | What is TET
जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है ,TET का पूरा नाम “Teacher Eligibility Test” होता है. ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना जरूरी कर दिया गया है सरकारी अध्यापक के पद के लिए. ये टेस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग कक्षा 1 से लेके कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. इनमे दो तरह के एग्जाम होते हैं जिसमे पेपर एक: कक्षा 1 से लेके कक्षा 5 तक के लिए है और पेपर दो: कक्षा 6 से लेके कक्षा 8 तक के लिए है. ये राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है.
What is CTET (सीटीईटी क्या हैं)
CTET का पूरा नाम “Central Teacher Eligibility Test” होता है. ये भी TET की तरह भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है और ये भी सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर के आप किसी भी राज्य के सरकारी अध्यापक के पद के लिए नियुक्त किये जा सकते हैं. ये एग्जाम केंद्र सरकार द्वारा करवाया जाता है. और इसमें अधिकतर केंद्रीय स्कूल आदि में अध्यापक बनने के मौके मिलते हैं,
What is differnce between CTET AND TET :
# TET और CTET दोनों टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हैं. TET राज्य सरकार द्वार करवाया जाता है और CTET केंद्र सरकार द्वारा .
# TET को उत्तीर्ण करने के बाद आपको अपने ही राज्य में सरकारी स्कूल में नौकरी मिलती है और CTET में आपको किसी भी राज्य में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी मिलती है.
# TET के द्वारा आपको एक state government job मिलती है और CTET के द्वारा आपको central government job मिलती है.
# TET से CTET थोड़ा कठिन माना जाता है.
# TET राज्यीय स्तर का होता है और CTET केंद्रीय स्तर का होता है.
# TET एग्जाम को हर राज्य का एजुकेशन बोर्ड करवाता है और इसमें सरकारी फंडेड स्कूल में नौकरी दी जाती है और CTET एग्जाम को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन के द्वारा कराया जाता है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन एंड डेवलपमेंट के निर्देशानुसार कार्य करती है. इसमें केंद्रीय विद्यालय और टिबेटन स्कूल आदि में नौकरी दी जाती है.
# आप यदि बीएड किये हैं तो आप इन दोनों में से किसी भी एग्जाम को दे सकते हैं.
# इन दोनों एग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य सरकार का ये पता करना है कि आप सरकारी स्कूल में पढ़ाने योग्य हैं कि नहीं.
# जिस राज्य से आपने TET का एग्जाम उत्तीर्ण किया होता है आप केवल उसी राज्य के स्कूल के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन CTET में आप दूसरे राज्यों में भी अप्लाई कर सकते हैं.
# दोनों की एलिजिबिटी लगभग समान है. दोस्तों
आपका सुझाव और सलाह दोनों हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो हमारी टीम आपसे
उम्मीद करती है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!
Bihar TET वैधता : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी (टीईटी ) की उत्तीर्णता के प्रमाणपत्र की अवधि देश के अन्य राज्यों की तरह अब ताउम्र होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( National Council For Teacher education ) हालिया निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। इससे पहले टीईटी के प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष थी।
Official website:
आधिकारिक वेबसाइट https://ncte.gov.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में टीईटी अभ्यर्थी पोर्टल पर यह डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
लेकिन शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 9 जून को जारी पत्र द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता 11 फरवरी 2012 के प्रभाव से ताउम्र (वैलिड फॉर लाइफ) करते हुए संबंधित राज्य सरकारों से टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता को पुनर्मान्य या फ्रेश इश्यू से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करें। इस आदेश के आलोक में बिहार में हुए पहले टीईटी के लिए जारी प्रमाणपत्र की अवधि मई 2012 के प्रभाव से ताउम्र के लिए मान्य की जाती है। भविष्य में होने वाले टीईटी के प्रमाणपत्र की मान्यता भी जीवनभर रहेगी। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा थी कि, सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला किया गया है।
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l
Friday, June 11, 2021
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आडेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOBप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इन क्षेत्रों में जाने के लिए और प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
11 जून 2021
1.दक्षिण अफ्रीका की 37 वर्षीय महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है उनका नाम क्या है?
उत्तर : गोसियामे।
2.अगले माह श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम का कप्तान एवं उपकप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान)।
3. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 91,702 (3403 मौतें).
5.प्रतिवर्ष ‘विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 03 जून को
(b) 08 जून को
(c) 09 जून को
(d) 05 जून को
Answer :08 जून को
Details: हाल ही में, 08 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 जून को समुद्र (Ocean) की साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है- महासागर में मौजूद लाइफ और लाइवलीहुड से जुड़े तथ्यों के बारे में आम जन तक जानकारी पहुंचाना। लोगों में ये जागरूकता पैदा करना कि ये महासगर ही हैं जो पूरी दुनिया में प्रोटीन उपलब्ध कराने का सबसे बड़ी जरिया है।
6.ग्रीनप्रेन्योर अवार्ड 2021 किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : डॉ चारु खोसला।
7. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बंधन बैंक का नया सीईओ एवं एमडी किसे नियुक्त किया है?
उत्तर : चंद्रशेखर घोष।
8.रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बंधन बैंक का नया सीईओ एवं एमडी किसे नियुक्त किया है?
उत्तर : चंद्रशेखर घोष।
9.कौन व्यक्ति हाल ही में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के अगले अध्यक्ष बने है?
(a) रंजन कुमार गोस्वामी
(b) संजीव नंदन सहाय
(c) अजीत पाल सिन्हा
(d) जितिन कुमार लोखंडे
Answer :संजीव नंदन सहाय
10.राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किस फिल्म निर्देशक का 77 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : बुद्धदेब दासगुप्ता।
11.इंग्लैंड के कौन से बॉलर ने एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड (161 टेस्ट मैच) को तोड़कर देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर : जेम्स एंडरसन (162 टेस्ट मैच)।
12.रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बंधन बैंक का नया सीईओ एवं एमडी किसे नियुक्त किया है?
उत्तर : चंद्रशेखर घोष।
Answer of the last video question.
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?
उत्तर :हाल ही में, प्रसिद्द मसेंजिंग एप्प WhatsApp ने भारत में पारेश बी लाल को शिकायत अधिकारी नामित किया है। पाठकों को बता दे की भारत में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) संबंधी नये नियमों के पिछले सप्ताह में प्रभाव में आ जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। इन नियमों के तहत प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों को भारत में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिये एक शिकायत अधिकारी, एक नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। ये अधिकारी भारत में रहने वाले होने चाहिये।
Question for you
इलाहबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l
Thursday, June 10, 2021
CTET 2021: जल्द जारी हो सकती सीटीईटी परीक्षा की तारीख,
CTET 2021: जल्द जारी हो सकती सीटीईटी परीक्षा की तारीख, लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं परीक्षा का प्रतीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
सीटीईटी केवल एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो शिक्षक की अहर्ता जांच करता है l हर साल सरकारी शिक्षक की बनने का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवार यह परीक्षा में शामिल होते हैं। दोस्तों आपको यह बताते दे कि पिछले साल यह परीक्षा जुलाई में होनी थी , लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। पुनः स्थगित की गई परीक्षा को 31 जनवरी 2021 को सीटीईटी (CTET) परीक्षा का आयोजन किया गया। तब इस परीक्षा के पेपर वन और पेपर टू दोनों में मिलाकर कुल 26 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई जून के आखिरी में इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Wednesday, June 9, 2021
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
08 जून 2021
1.देश के नए इलेक्शन कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अनूप चंद्र पांडेय।
2. भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-२०२१ की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मध्य प्रदेश।
3.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 94,052 (6148 मौतें).
4.किस देश की संसद ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून पास कर दिया है, ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर : अल सल्वाडोर।
5.किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : नंगगोम डिंको।
6.कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किस नयी पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : भारतीय जनता पार्टी।
7.बंगाल के किस क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : रवि बनर्जी।
8.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में किन तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में जगह दी गयी है?
उत्तर : आईआईटी बॉम्बे (177वें), आईआईटी दिल्ली (185वें) एवं आईएससी बेंगलुरु (186वें)।
9.नीदरलैंड की सिफान हसन द्वारा दो दिन पहले बनाये गए रिकॉर्ड को इथोपिया की किस धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29 मिनट १.03 सेकेंड में पूरा करके अन्य विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?
उत्तर : लेटिजनबेड गिडे।
10.ईटी प्रेस्टीजियस ब्रांड 2021 के अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?
उत्तर : अशोक मसाले।
11. कौन व्यक्ति हाल ही में, Amazon के नए CEO के रूप में नियुक्त किए गये है?
(a) टीफोर्ड मोंजे
(b) एंडी जेसी
(c) लूसो एंड्रू
(d) किको बर्ड
उत्तर एंडी जेसी
Details . हाल ही में, अमेजन कंपनी के सीईओ "जेफ बेजोस" ने अमेजन कंपनी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जेफ बेजोस के अनुसार वह अमेजन के सीईओ पद का कार्यभार छोड़ रहे हैं और अब उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के मौजूदा सीईओ "एंडी जेसी" इस पद का कार्यभार संभालेंगे। पाठकों को बता दे की जेफ बेजोस ने साल 1994 में अमेजन कंपनी की स्थापना की थी। तब यह कंपनी एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में काम करती थी।
Answer of the last video question.
Q.हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय युकर पुरस्कार जीता है?
उत्तर : हाल ही में फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप (David Diop) ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 जीता, वे इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले फ़्रांसिसी व्यक्ति बन गये हैं। उन्हें उनकी पुस्तक “At Night All Blood is Black” के लिए दिया गया है। इस किताब का अंग्रेजी में अनुवाद एना मोश्कोवाकिस (Anna Moschovakis) द्वारा किया गया है। इस पुरस्कार की इनामी राशि 50,000 पौंड लेखक और अनुवादक के बीच बांटी जाएगी।
Question for you
Q.कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?
(a) बजरंग के दत्त
(b) पारेश बी लाल
(c) सुलेख जे निगम
(d) आरसी गोयल
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें lदिए गए लिंक पर जाकर ll
TET 2021 Registration: कल से शुरू हो रहा TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया,
TET 2021 Registration: कल से शुरू हो रहा TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया,इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करेंll
![]() |
TET 2021 Registration: शिक्षा विभाग ने मेघालय TET 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है,. इसके लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी (TET 2021 Registration) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 जून, 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (Meghalaya TET 2021) के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे TET की आधिकारिक वेबसाइट megeducation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं./ पंजीकरण प्रक्रिया (Meghalaya TET 2021) 10 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी. आपके पास लगभग 30 दिनों का वक्त है l आवेदन जितना जल्दी हो कर ले/
आप इस लिंक के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं l http://megeducation.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन (Meghalaya TET 2021) कर सकते हैं. यह परीक्षा (Meghalaya TET 2021) राज्य में 28 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी. Meghalaya TET 2021 चयन प्रक्रिया में पेपर I और पेपर- II शामिल हैं.
दोस्तों आपको बताते चले कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा मेघालय TET 2021 का माध्यम अंग्रेजी में होगा. हिंदी या अन्य भाषा नहीं होगी /
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2021 (Daily Current Affairs 2021) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT JOB
दोस्तों जैसा की आप जानते है किदेश में हर रोज विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे AIR FORCE, CGL,SSC,MTS,LDC GD,RAILWAY, POLICE, BANK,ARMY,DEFENCE आदि में सरकारी VACANCIES निकलती रहती हैं। इनक्षेत्रोंमेंजानेकेलिएऔर प्रतिष्ठित पद पाने हेतु लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा की PREPRATION दिन रात करते है I लेकिन लाखों करोड़ों लोगों में चुनिंदा लोग ही परीक्षा में सफल हो पाते हैं I बहुत से लोग सफल होते है वहीं बहुत से लोग निराश हो जाते है । तो दोस्तों आइए और संकल्प कीजिए मेहनत करने के साथ साथ अपनी खामियां को भी दूर करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने लिए सबसे जायदा महत्वपूर्ण अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ निरंतर अभ्यास भी करना होता है l प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा में सफल भी कर सकता है और निराश भी अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ आप अपना सामान्य ज्ञान और समसामयिकी दोनों में अच्छी पकड़ और परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है lऔर अपना आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते है ll
डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर daily करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से अध्ययन सकते हैं। .
09 जून 2021
1. कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियन एयरफोर्स (IAF) के नए वाइस चीफ बने है?
(a) सुरेश कुमार चौधरी
(b) राजेंद्र प्रसाद धीरज
(c) मुकेश सिंह झझर
(d) विवेक राम चौधरी
उत्तर: विवेक राम चौधरी
Details: हाल ही में, विवेक राम चौधरी (VR Choudhary) को इंडियन एयरफोर्स (IAF) के अगले वाइस चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो नए कमांडर इन चीफ भी नया कार्यभार संभालेंगे। एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल "बल्लभ राधाकृष्ण" दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी की जगह लेंगे। वहीं, एयर मार्शल "आरजे डकवर्थ" प्रयागराज में मध्य कमान का जिम्मा संभालेंगे l
2.भारत को यूएन की किस कॉउंसिल का सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा?
उत्तर : यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल।
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से किन दो योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है?
उत्तर : देश के सभी राज्यों में 18 पार युवाओं को मुफ्त कोविड टीका एवं दीवाली तक निशुल्क अनाज।
4.अमेज़न के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस जुलाई में ब्लू ओरिजिन के पहले मानव अंतरिक्ष यान में उड़ान भरेंगे उस यान का नाम क्या था?
उत्तर : न्यू शेफर्ड।
5.कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन सा देश 13 जून को जनमत संग्रह कराने जा रहा है, इससे पहले भूटान कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है?
उत्तर : स्विट्जरलैंड।
6. 8 जून को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस।
9.भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है?
उत्तर : इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज।
10.किस कास्टिंग डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : सेहर लतीफ।
11.प्रतिवर्ष विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) कब मनाया जाता है?
(a) 28 मई को
(b) 25 मई को
(c) 22 मई को
(d) 26 मई को
Details: हाल ही में, 28 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) मनाया गया है। दोस्तों आप को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 28 मई को दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 2011 से हुई थी। इस वर्ष इस दिवस की थीम है "एक्सेस एंड्स हंगर"।
12.कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?
(a) बजरंग के दत्त
(b) पारेश बी लाल
(c) सुलेख जे निगम
(d) आरसी गोयल
उत्तर: पारेश बी लाल
Details:हाल ही में, प्रसिद्द मसेंजिंग एप्प WhatsApp ने भारत में पारेश बी लाल को शिकायत अधिकारी नामित किया है। पाठकों को बता दे की भारत में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) संबंधी नये नियमों के पिछले सप्ताह में प्रभाव में आ जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। इन नियमों के तहत प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों को भारत में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिये एक शिकायत अधिकारी, एक नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी। ये अधिकारी भारत में रहने वाले होने चाहिये।
Answer of the last video question.
Q.हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय युकर पुरस्कार जीता है?
उत्तर: डेविड डियोप
Question for you
Q. हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बूकर पुरस्कार जीता है?
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l
https://youtu.be/o_LjelP3SSY
Tuesday, June 8, 2021
बिहार में टीचर्स-लाइब्रेरियन के होंगे ट्रांसफर :महिला और दिव्यांग शिक्षक एक बार ही मनचाही जगह करा सकेंगे तबादला, 15 दिन के अंदर ही लिए जाएंगे आवेदन
बिहार में टीचर्स-लाइब्रेरियन के होंगे ट्रांसफर :महिला और दिव्यांग शिक्षक एक बार ही मनचाही जगह करा सकेंगे तबादला, 15 दिन के अंदर ही लिए जाएंगे आवेदन
ट्रांसफर के लिए आवश्यक शर्तें :
सिर्फ एक बार ही मिलेगा ऐच्छिक ट्रांसफर का मौका :
अंतर नियोजन इकाई (अंतर जिला सहित) ट्रांसफर समिति की अनुशंसा और संगत प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग और महिला शिक्षक-पुस्तकालयाध्यक्ष को उनके समतुल्य पद पर उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार ऐच्छिक ट्रांसफर के लिए ये दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। अंतर नियोजन इकाई (अंतर जिला सहित) ट्रांसफर के लिए प्रशासी विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा।
ऑनलाइन होगा आवेदन प्रक्रिया :
वेब पोर्टल पर रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध होने के बाद महिला और दिव्यांग शिक्षक और लाइब्रेरियन, जो अंतर नियोजन इकाई में ट्रांसफर के लिए इच्छुक होंगे, उन्हें एक निर्धारित समय तक वेब पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए आवेदन निर्धारित परिपत्र में समर्पित करना होगा।
जानिए क्या हैं आवेदन के शर्तें :
1.वे शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष जिनकी सेवा अवधि तीन वर्ष या उससे अधिक होगी, आवेदन दे सकेंगे।
2.अनुशासनिक कार्रवाई अधीन अथवा निलंबित या दोनों के आरोप जिन पर हों वे आवेदन नहीं दे सकेंगे।
3.वे ही महिला और दिव्यांग शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष सम्मिलित हो सकेंगे, जिनके प्रमाण पत्र की जांच सक्षम स्तर से होकर सही पाई गई हो।
4.जो शिक्षक संगत नियोजन नियमावली के तहत प्रशिक्षित हों, वे ही आवेदन के पात्र होंगे।
5.आवेदन देने की निर्धारित तिथि तक संबंधित शिक्षक का वेतन भुगतान हो चुका हो, अथवा वेतन भुगतान के लिए पात्र हों।
6.अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर के लिए अधिकतम तीन विकल्प दिए जा सकेंगे।
7.आवेदन के साथ संबंधित नियुक्ति प्राधिकार से निर्धारित प्रपत्र में NOC लेकर उसे वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड होगी:
प्रशासी विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में वेब पोर्टल पर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार और कोटिवार जिला पदों की सूचना अपलोड की जाएगी। संबंधित रिक्त पद की कोटि वही होगी, जो उस पद पर पूर्व में कार्यरत शिक्षक अथवा पुस्तकालयाध्यक्ष की थी। इसके लिए आरक्षण बिन्दु से संबंधित रोस्टर पंजी को ध्यान में रख कर भी संबंधित नियोजन इकाई के अंतर्गत आरक्षित पदों की संख्या को यथावत रखने के लिए ट्रांसफर के लिए उपलब्ध रिक्ति के कोटि का निर्धारण किया जाएगा। रिक्त पद की गणना में नियुक्ति के लिए विज्ञापित रिक्त पदों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा
दोस्तों इस blogs पर daily आपको current अफेयर्स पढ़ने को मिलेगी अगर आप चाहते है तो इसकी pdf और youtube पर जाकर video भी देख सकते है हमारे youtube chanel पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है तो एक बार chanel को visit जरूर करें l
तबादले से संबंधित और भी जानकारी आप हमारे youtube chanel पर देख सकते है दिए गए link पर जाकर
Subscribe to:
Comments (Atom)
डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENTp JOB
डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs 20 JUNE 2022) : IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER FOR PREPRATION OF GOVERMENT दोस्तों जैसा की ...
-
डॉ. हरिओम पंवार की कविता : कारगिल युद्ध के शहीदों की अमर गाथा… मै केशव का पाञ्चजन्य हूँ, गहन मौन मे खोया हूं, उन बेटो की याद कहानी लिखते-ल...
-
जन्म: 7 जुलाई 1981 (आयु 39 वर्ष), राँची ऊंचाई: 1.75 मी पिता : पान सिंह माता : देवकी देवी वज़न: 70 kg पत्नी: साक्षी धोनी (विवाह :2010) ट...
-
भारत के उप प्रधान मंत्री कार्यकाल :15 अगस्त 1947 – 15 दिसम्बर 1950 प्रधानमंत्री : जवाहरलाल नेहरु गृह मंत्रालय पद बहाल...









